जनजातीय गौरव दिवस पर खूंटी में विशेष हेल्थ कार्ड वितरित करेंगे PM मोदी
इस मिशन को 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर खूंटी के उलिहातू में लांच करने की योजना बनायी गयी है. लांच कार्यक्रम का समन्वय जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जायेगा.
बिपिन सिंह, रांची : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी के निर्देश दिये हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक एलएस चांगसन ने झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को इस मामले में एक पत्र लिखा है.
इसमें राज्य के कमजोर जनजातीय समूह (पीएम-पीवीटीजी) से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है. इस मिशन को 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर खूंटी के उलिहातू में लांच करने की योजना बनायी गयी है. लांच कार्यक्रम का समन्वय जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जायेगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को इस कार्यक्रम में प्रमुखता से भाग लेने का निर्देश दिया गया है. आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के जनजातीय समूहों के लाभार्थियों को आयुष्मान और सिकल सेल कार्ड वितरित किया जाना है.
Also Read: Jharkhand: PM Modi ने ही साल 2018 में रखी थी देवघर AIIMS की नींव, वही कर रहे उद्घाटन
झारखंड में जनजातीय समुदायों के बीच चलेगा अभियान :
केंद्र सरकार द्वारा राज्य में सिकल सेल और गैर-संचारी रोगों, आयुष्मान कार्ड (पीएमजेएवाइ) और एबीएचए आइडी की जांच के लिए एक अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है, ताकि 15 नवंबर को पर्याप्त संख्या में कार्ड वितरित किया जा सके. आसानी से कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग करने को कहा गया है.
2023-24 के केंद्रीय बजट में की गयी थी घोषणा :
केंद्र सरकार ने बजट 2023-24 में कमजोर जनजातीय समूह (पीएम-पीवीटीजी) विकास मिशन की घोषणा की थी. झारखंड, बिहार सहित 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया गया था. इसके तहत स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाते हुए सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना शामिल है.