Janmashtami 2022: झारखंड में जन्माष्टमी की धूम, CM हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों को दी शुभकामनाएं

झारखंड में जन्माष्टमी की धूम है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही-हांडी प्रतियोगिता में सीएम ने शिरकत करते हुए कहा कि दो साल बाद हम एक साथ फिर से एकत्रित हुए हैं. यह परंपरा ऐसे ही आगे बढ़ते रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 6:50 AM

Janmashtami 2022: रांची के मोरहाबादी मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति की ओर से श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हम भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को इतने हर्षोल्लास से नहीं मना पा रहे थे. आज दो साल बाद हम एक साथ फिर से एकत्रित हुए हैं. यह परंपरा ऐसे ही आगे बढ़ते रहे. कहा कि आज खुशी का दिन है. भगवान श्री कृष्ण हमसब पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें. उनकी कृपा से अगले वर्ष भी हम इसी प्रकार एकत्रित होकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएं.

दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन

दही-हांडी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए 25 फीट और महिला वर्ग के लिए 20 फीट पर हांडी रखी गई, जिसे फोड़ने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों से टीम आयी थी. प्रत्येक टीम को हांडी फोड़ने के लिए पांच मिनट का समय दिया गया. इस दौरान गोविंदा महिला-पुरुष का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक बेरमो कुमार जयमंगल सिंह, समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

मेन रोड में आज बाल गोपाल प्रतियोगिता, कल फूटेगी दही हांडी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, अलबर्ट एक्का चौक पर 19 और 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. समिति संरक्षक सांसद सेठ ने बताया 20 अगस्त को दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी. साथ ही बनारस के प्रसिद्ध कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे. दही हांडी प्रतियोगिता में विजेता पुरुष गोविंदा को 71000 रुपये और महिला गोविंदा को 51000 की राशि दी जायेगी. पुरुष गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 25 फीट और महिला गोविंदा के लिए 20 फीट है. स्टॉपवॉच के तय समय से विजेताओं की घोषणा होगी.

Also Read: Janmashtami 2022: घर और मंदिरों में ही नहीं जेलों में भी धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, जान लें वजह

आज बाल गोपाल प्रतियोगिता

समिति अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि 19 अगस्त को शाम पांच बजे से बाल गोपाल प्रतियोगिता शुरू होगी. श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी भी प्रस्तुति की जायेगी. इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बच्चियां भाग ले सकेंगे. यह प्रतियोगिता पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न होगी. शाम सात बजे आकर्षक झांकी का उद्घाटन होगा. झांकी का निर्माण कोलकाता के कलाकार कर रहे हैं.

बोड़ेया मदन मोहन मोहन मंदिर में होगा लड्डू गोपाल का झूलन महोत्सव

रांची के बोड़ेया स्थित मदन मोहन मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर आज जन्माष्टमी पूजा होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुबह में शृंगार पूजा, दोपहर 12:30 बजे भोग, शाम में आरती और रात में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा. लड्डू गोपाल की पूजा के बाद झूलन कार्यक्रम होगा. झूले को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. लड्डू गोपाल को झुलाया जायेगा. आयोजन में कमेटी अध्यक्ष चंद्रभूषण तिवारी, सचिव मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल नारायण तिवारी, गोविंद नारायण तिवारी, मुरारी तिवारी, अभय तिवारी, राकेश तिवारी योगदान दे रहे हैं.

हरमू श्याम मंदिर में 19 को जन्माष्टमी उत्सव

रांची के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव समारोह शुक्रवार को मनाया जायेगा. श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को पत्तों, फूलों, फलों और बैलून से सजाया जा रहा है़ मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं को नवीन केसरिया वस्त्र पहनाया जायेगा. रात आठ बजे विशेष भजन संकीर्तन होगा़ कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक संदीप सुल्तानिया व गायिका निशा सोनी शामिल होंगे़ मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि शास्त्रानुसार महास्नान, शृंगार और भोग आदि होगा. रात 12 बजे मंदिर का पट खुलते ही जन्म उत्सव दर्शन व महाआरती होगी. मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार जन्माष्टमी उत्सव मनाया जायेगा.

Also Read: Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि जानें

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version