रांची: 32 सेकेंड में 15 फीट ऊंची दही-हांडी फोड़ मांडर की महिला गोविंदा टीम फर्स्ट, 51 हजार का पुरस्कार

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि कोई भी सनातन धर्म का नाश नहीं कर सकता. सनातन धर्म को कोई मिटा नहीं सकता. हमें प्रण लेना है कि भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचाकर दम लेंगे. भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे.

By Guru Swarup Mishra | September 7, 2023 11:27 PM

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची के अल्बर्ट एक्का पर आयोजित दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति, रांची की ओर से दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंच पर सुशोभित हांडी को नारियल से फोड़कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. राज्यपाल ने कहा कि कोई भी सनातन धर्म का नाश नहीं कर सकता. सनातन धर्म को कोई मिटा नहीं सकता. हमें प्रण लेना है कि भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचाकर दम लेंगे. भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे. इस उपलक्ष्य में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश महतो, संजय सेठ, आदित्य साहू, कर्मवीर सिंह, सीपी सिंह, समरी लाल, रामकुमार पाहन, आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय, अजय मारू समेत समिति के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल का स्वागत किया गया. मांडर महिला गोविंदा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 32 सेकेंड में हांडी फोड़ दी. टीम को 51000 हजार नगद और शील्ड देकर राज्यपाल ने पुरस्कृत किया.

सनातन धर्म को कोई मिटा नहीं सकता

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि कोई भी सनातन धर्म का नाश नहीं कर सकता. सनातन धर्म को कोई मिटा नहीं सकता. हमें प्रण लेना है कि भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचाकर दम लेंगे. भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे. हर हर शंकर, जय जय शंकर से उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत की. मंच से जय श्री राम का नारा लगाया. उन्होंने कहा कि भारत माता के पवित्र चरणों को स्पर्श करता हूं और नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के इस अवसर पर आप इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर झारखंडवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर यह कार्यक्रम होना सौभाग्य की बात है. यह अत्यंत खुशी का विषय है कि सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में यह आयोजन हो रहा है. मुझे जब जानकारी मिली तो इस आयोजन में आप सभी लोगों से मिलने पहुंच गया. उन्होंने कहा कि युवा का मतलब धैर्य, उत्साह, समर्पण है. उन्होंने कहा कि आज यहां उपस्थित हर युवा श्री कृष्ण का रूप है. आयोजन समिति की ओर से रांची के सांसद व समिति के संरक्षक संजय सेठ ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने संस्था के द्वारा प्रारंभिक कार्यों की पूर्ण जानकारी दी. इस अवसर पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी संबोधित किया.

Also Read: VIDEO: विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में कैसे मनी कृष्ण जन्माष्टमी?

मांडर की महिला गोविंदा टीम को प्रथम पुरस्कार

पुरुष गोविंदा की टीमों ने दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. महिला गोविंदा की टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष गोविंदा के लिए हांडी की ऊंचाई 25 फीट, वहीं महिला गोविंदा के लिए 15 फीट की ऊंचाई रखी गई थी. आयोजन समिति के द्वारा 5 मिनट का समय सभी टीमों को दिया गया था. पुरुष एवं महिला गोविंदा अपनी टीमों के साथ अलग-अलग रंग की टी शर्ट में थे. प्रत्येक टीमो में 25 से 30 गोविंदा शामिल थे. महिला गोविंदा में तीन टीमों ने हिस्सा लिया. हांडी की हाइट 15 फीट रखी गयी थी. इसमें मांडर महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 32 सेकेंड में हांडी फोड़ दी. टीम को 51000 हजार नगद और शील्ड देकर राज्यपाल ने पुरस्कृत किया. द्वितीय स्थान पर सामलौंग बुसु महिला टीम ने 51 सेकेंड में मटकी फोड़ी. 21000 रुपये और शील्ड देकर राज्यपाल ने पुरस्कृत किया. तृतीय पुरस्कार चडरी सरना महिला समिति को मिला. 1 मिनट 13 सेकेंड में टीम ने मटकी फोड़ी. 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया.

Also Read: रांची: 6 व 7 सितंबर को धूमधाम से मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बाल गोपाल झांकी व दही-हांडी की होगी प्रतियोगिता

भक्ति गीतों की गंगा में गोते लगाते रहे श्रद्धालु

भक्तिमय भजनों की अमृत वर्षा से लोग भींग रहे थे. नृत्य नाटिका के अद्भुत संगम ने लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर कानपुर से पधारे तिलकधारी, पटना के शुभम जटाधारी, इलाहाबाद के भजन सम्राट रोहित पंडित संग श्याम दीवानी दो बहनों के द्वारा अद्भुत भजनों की गंगा का प्रवाह होता रहा. भक्ति की गंगा में लोग गोते लगाते रहे. कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी, बांके बिहारी की देख छटा. उत्सव कराउ ऐसा इतिहास बनाऊंगा. किसी को भांग का नशा है शिव मुझे तेरा नशा है. बाहर से आये कलाकारों द्वारा मां गंगा को समर्पित गंगा अभिनंदन स्तुति, नृत्य का प्रदर्शन, भव्य रूप से वेदों का मंत्रोच्चार व शंख, मृदंग के ध्वनिवादन के साथ अलौकिक पुष्प वर्षा से माहौल कृष्णमय था. 18 फीट के वीर हनुमान की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र थी.

Also Read: रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एनएसएस क्रेडिट सिस्टम होगा लागू, स्वयंसेवकों के लिए ये कितना है फायदेमंद?

सेवा शिविर लगाया गया

मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पानी, चाय, बिस्कुट, वहीं जयसवाल के द्वारा जूस का वितरण कार्यक्रम स्थल पर किया गया. मारवाड़ी युवा मंच, मेदांता, ऑर्किड, पारस हॉस्पिटल द्वारा एंबुलेंस की सुविधा दी गई थी. जिला प्रशासन, स्थानीय थाना एवं नगर निगम का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. अग्निशमन की गाड़ी उपस्थित थी. ट्रैफिक पुलिस का भी भरपूर सहयोग रहा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा में वज्र गृह में ईवीएम, आठ सितंबर को होगी काउंटिंग, नए विधायक का होगा फैसला

आयोजन की सफलता में इनका रहा सहयोग

संरक्षक संजय सेठ, सीपी सिंह, अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, रमेन्द्र कुमार, राम बांगड़, कुणाल आजमानी, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, संजय जायसवाल, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, भीषम सिंह, नीरज चौधरी, सतीश सिन्हा, राजीव सहाय, रविंद्र मोदी, नीरज चौधरी, विपिन वर्मा, सतेंद्र सिंह गुट्टू, आनंद श्रीवास्तव, रवि सिंह, रवि मुंडा, पूनम आनंद, नीलम चौधरी, कुमुद झा, मनोज कुमार, संतोष सेठ, रामशंकर बगड़िया, जुगल दरगढ़, कवल जीत सिंह संटी, अशोक पुरोहित, मनीष लोधा, अमित चौधरी, वीरेंद्र, राज श्री प्रसाद, सोनू भारद्वाज, विक्की शर्मा सहित काफी संख्या में सदस्यों का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version