12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रांची के कांग्रेस भवन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की जनसुनवाई, फरियादियों ने लगायी ये गुहार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में रांची, गुमला, गिरिडीह बोकारो, लातेहार, रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज सोमवार को कांग्रेस भवन में जनसुनवाई हुई. सुबह 11 बजे से दोपहर के दो बजे तक झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए अधीनस्थ पदाधिकारियों को फोन के माध्यम से निराकरण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही फरियादियों के आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए विशेष टिप्पणी के साथ त्वरित लिखित रूप से भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. तालाब निर्माण, पशु शेड एवं डीलर का लाइसेंस समेत अन्य कई मसलों को लेकर लोग जनसुनवाई में पहुंचे. बताया जा रहा है कि रांची, गुमला, रामगढ़ समेत कई जिलों से लोग अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे और मंत्री से निराकरण की गुहार लगायी. इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए फरियादियों के अलावा कांग्रेस के जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, नेली नाथन, जगदीश साहु, नरेन्द्र लाल गोपी, गुलजार अहमद, अजय सिंह, राजीव प्रकाश चौधरी उपस्थित थे.

इन मामलों को लेकर फरियादियों ने लगायी गुहार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में रांची, गुमला, गिरिडीह बोकारो, लातेहार, रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. जनसमस्या में मुख्य रूप से डीलर का लाइसेंस, मेडिकल भुगतान, पशु शेड, तालाब निर्माण, पशु टीकाकरण, मत्स्य विभाग, स्ट्रीट लाइट, एटीक एग्रो क्लिीनिक सेंटर सहित अन्य समास्याओं के निष्पादन को लेकर फरियादियों ने मंत्री बादल पत्रलेख को आवेदन सौंपे.

Also Read: Dream 11 Team: ड्रीम इलेवन ने झारखंड के आठवीं पास सोनू को रातोंरात बनाया करोड़पति

समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में आए तमाम लोगों के आवेदन पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को फोन पर दिशा-निर्देश दिया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया. जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, नेली नाथन, जगदीश साहु, नरेन्द्र लाल गोपी, गुलजार अहमद, अजय सिंह, राजीव प्रकाश चौधरी उपस्थित थे.

Also Read: Weather Forecast: दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा झारखंड के मौसम का मिजाज? ये है शारदीय नवरात्र वेदर अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें