Ranchi news : जनवरी में सिर्फ छह जिलों ने दुकानों से शराब बेचने का लक्ष्य पूरा किया

जनवरी में लक्ष्य के विरुद्ध 87.51 प्रतिशत शराब खुदरा दुकानों से बेची गयी है. 18 जिले लक्ष्य पूरा करने में नाकाम रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:53 PM

रांची. राज्य में शराब की खुदरा दुकानें बिक्री का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रही हैं. जनवरी में 24 में से केवल छह जिलों की शराब दुकानों ने ही बिक्री का निर्धारित लक्ष्य पूरा किया है. इन जिलों में खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार व पाकुड़ शामिल है. शेष 18 जिले लक्ष्य पूरा करने में नाकाम रहे हैं.

जनवरी महीने में लक्ष्य के विरुद्ध 87.51 प्रतिशत शराब खुदरा दुकानों से बेची गयी है. उत्पाद विभाग ने राज्य भर की शराब दुकानों को जनवरी महीने में 445.94 करोड़ रुपये की शराब बेचने का लक्ष्य तय किया था. जबकि, दुकानों से 390.26 करोड़ रुपये की शराब बेची गयी.

सबसे अधिक खूंटी में बेची गयी शराब

सबसे अधिक बिक्री खूंटी में 131.72 प्रतिशत दर्ज की गयी है. वहीं, सिमडेगा में लक्ष्य के विरुद्ध 119.38 प्रतिशत, गुमला में 111.04 प्रतिशत, लोहरदगा में 110.83 प्रतिशत, लातेहार में 103.65 प्रतिशत और पाकुड़ में 102.60 प्रतिशत शराब की बिक्री दुकानों से की गयी. वहीं, जनवरी माह में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक दुकानों से शराब बिक्री में सबसे खराब स्थिति कोडरमा की रही. कोडरमा में तय लक्ष्य के विरुद्ध 75.04 प्रतिशत और सरायकेला में 75.84 प्रतिशत शराब ही दुकानों से बेची गयी. रांची, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, गढ़वा, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम, देवघर व पलामू में निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत भी पूरा नहीं किया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version