ranchi news : सरकारी गजट में कहार शब्द की जगह चंद्रवंशी अंकित करने की मांग

ranchi news : करमटोली स्थित धुमकुड़िया में अखिल भारतीय चंद्रवंशी जागृति मंच ने रविवार को मगध सम्राट जरासंध महाराज की 2752वीं जयंती मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:32 AM

रांची. करमटोली स्थित धुमकुड़िया में अखिल भारतीय चंद्रवंशी जागृति मंच ने रविवार को मगध सम्राट जरासंध महाराज की 2752वीं जयंती मनायी. समारोह में चंद्रवंशी समाज से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकजुट हुए. सुबह सम्राट जरासंध की विधिवत पूजा हुई. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश नारायण सिंह ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. समाज के बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ना अतिआवश्यक है.

आगे बढ़ें और समाज और कुल का नाम रोशन करें युवा

राजेश नारायण ने कहा कि नशा अवमूल्यन भी जरूरी है, क्योंकि जो समाज संस्कारी होने के साथ शिक्षित होता है, वही समाज मुख्यधारा में आगे बढ़ता है. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे आगे बढ़ें और समाज और कुल का नाम रोशन करें. राष्ट्रीय सचिव राजीव सिंह चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष शंकर रवानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सलाहकार जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी धोनी ने कहा कि सरकारी गजट में हम सभी की जाति में कहार शब्द को हटाकर सिर्फ चंद्रवंशी ही अंकित किया जाये. मिलन समारोह के दौरान सिंगर विक्की बेदर्दी, सुषमा देवी, निर्मला सिंह चंद्रवंशी, संजय, चंद्रवंशी समाज से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह, युवा प्रकोष्ठ के अपर सचिव बिट्टू वर्मा, उपसचिव नितीश चंद्रवंशी, रोशन चंद्रवंशी, मनोज सिंह चंद्रवंशी, सियाराम सिंह चंद्रवंशी, दिलीप सिंह चंद्रवंशी, हीरा लाल चंद्रवंशी, राजेश वर्मा, अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version