19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर हुई रहमतों की बारिश, 135 से अधिक कमेटियां थी शामिल

कांटाटोली क्षेत्र से जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला से भी जुलूस निकाला गया. सबसे पहले मदरसा फैजुल अनवार के छोटे बच्चों का जुलूस सुबह नौ बजे निकला

रांची : जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर गुरुवार को रहमत की बारिश हुई. हजरत मुहम्मद (स.अ.) के जन्मदिन पर बारिश में झूमते अकीदतमंद सरकार की आमद मरहबा… रसूल की आमद मरहबा, रहबर की आमद मरहबा जैसे नारे लगाते चल रहे थे. दोपहर करीब 1:15 बजे मुख्य जुलूस जैसे ही डोरंडा राजेंद्र चौक पहुंचा, झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के बावजूद नारे गूंजते रहे. जुलूस शामिल लोग इस्लामिक और तिरंगा झंडा लहराते चल रहे थे. इसके पहले एदार-ए-शरीया की ओर से सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के तत्वावधान व उलेमाए अहले सुन्नत के नेतृत्व में सुबह नौ बजे विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला गया. इसमें 135 से अधिक कमेटियां शामिल हुईं. सभी जुलूस सुबह करीब 11 बजे कर्बला चौक पर एकत्रित हुए.

यहां से सभी एक साथ टैक्सी स्टेंड, डेली मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी रोड से होकर एकरा मस्जिद चौक पहुंचे. एकरा मस्जिद के पास मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डॉ ताजुद्दीन रिजवी, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जयसिंह यादव, मुफ्ती शम्स तबरेज, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना मंजूर हसन, मौलाना शेर मुहम्मद कादरी ने आपसी भाईचारे को और प्रगाढ़ करने का संदेश दिया. इसके बाद जुलूस जीएल चर्च, रोस्पा टावर, लाला लाजपत राय चौक, ओवरब्रिज, राजेंद्र चौक, पुराना हाइकोर्ट, यूनुस चौक डोरंडा से गुजरकर उर्स मैदान पहुंचकर सभा में बदल गये. यहां नात शरीफ पढ़ी गयी. तकरीरें हुईं. खुशहाली की दुआ मांगी गयी. इसी के साथ जुलूस का समापन हो गया. एदारा-ए- शरीया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि सबकी खुशहाली, राज्य और देश की तरक्की की दुआ की गयी. शांति के साथ त्योहार संपन्न हो गया. जुलूस में कारी अय्यूब, अकीलुर रहमान, इस्लाम, कारी मुजीर्बुर रहमान, मौलाना इरफान मिसबाही, मौलाना फारुक, मौलाना आफताब, मौलाना मंजुर, मौलाना शमीम, मौलाना आबिद रजा, मौलाना वारिस जमाल, कारी ताबे आलम, मौलाना अशफाक, मौलाना नेजामुद्दीन आदि शामिल थे.

Also Read: हजरत मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न आज, रांची के इन इलाकों से निकाला जायेगा जुलूस
कांटाटोली और डोरंडा में भी रहा उल्लास

कांटाटोली क्षेत्र से जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला से भी जुलूस निकाला गया. सबसे पहले मदरसा फैजुल अनवार के छोटे बच्चों का जुलूस सुबह नौ बजे निकला. इसके बाद कुरैशी मुहल्ला जमीयतुल कुरैश पंचायत का जुलूस निकाला गया. इसमें कुरैशी मुहल्ला जामा मस्जिद के इमाम मंजूर हसन बरकाती, मुजीब कुरैशी, गुलाम जावेद, गुलाम गौस कुरैशी पप्पू, परवेज कुरैशी, फिरोज कुरैशी, ओवैस कुरैशी मुन्ना आदि शामिल हुए. इसके अलावा मौलाना आजाद काॅलोनी अंजुमन इस्लामिया नूरिया के जुलूस में हाजी साउद, गढ़ाटोली गौस नगर जुलूस में भोलू आदि शामिल हुए. वहीं डोरंडा सहित अन्य इलाकों से भी जुलूस निकाला गया.

जुलूस-ए-मोहम्मदी का हुआ स्वागत

हाजी मौलाना सैयद तहजीब उल हसन की अगुवाई में अंजुमन जफारिया के तत्वावधान में जुलूस का स्वागत किया गया. स्वागत करनेवालों में इकबाल हुसैन, सैयद अली हसन फातमी, मौलाना दानिश राजा, नेहाल हुसैन, हाशिम अली, गुलाम सरवर, कमर अहमद, शमीमुल हसन, हसनैन जैदी, कासिम अली, फराज अहमद, नदीम रिजवी, जीशान हैदर, जफरूल हसन और सोहेल सईद आदि शामिल थे. वहीं भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा की अगुवाई में जुलूस में शामिल लोगों के बीच जलेबियां बांटी गयी. समाजसेवी आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में भी विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जुलूस का स्वागत किया. छप्पन सेट चौक के पास लगे शिविर में गण्यमान्य लोगों को अंग वस्त्र दिये गये. गुलाब जल और फूलों से स्वागत किया गया. स्वागत करनेवालों में वकील खान, दिलशाद अली, जुगनू, आसिफ खान, अफरोज खान, हसनैन खान, आफताब आलम,नदीम, जुनैद खान, अरसलान खान, आमिर खान, अलीजैद खान, अजहर और अकबर शामिल थे.

रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी

इस अवसर पर रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी की गयी. खुशहाली की दुआ मांगी गयी. रिसालदार बाबा हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने सबका स्वागत किया. इस अवसर पर अध्यक्ष अयुब गद्दी, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेद्दीन उर्फ राज गद्दी, सह सचिव सादीक, जुल्फिकार अली भुट्टो, निवर्तमान पार्षद नसीम पप्पू गद्दी आदि शामिल थे. इस दौरान उर्स मैदान में मेले जैसा दृश्य था. हलुआ, पराठा और मिठाई की दुकानें सजी हुई थीं, जिसका लोगों ने स्वाद चखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें