जयंत सिन्हा ने नहीं किया मतदान, भाजपा ने नोटिस कर मांगा जवाब

हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा को प्रदेश भाजपा की ओर से सोमवार को शो-कॉज जारी किया गया. उनसे दो दिनों में जवाब मांगा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 9:47 AM

रांची/धनबाद. हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा को प्रदेश भाजपा की ओर से सोमवार को शो-कॉज जारी किया गया. उनसे दो दिनों में जवाब मांगा गया है. प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पत्र जारी कर कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जब से हजारीबाग लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है, तब से आप न तो चुनाव प्रचार और न ही संगठनात्मक कार्य में रुचि ले रहे हैं. वहीं लोकतंत्र के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा. आपके इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार आपसे आग्रह है कि इस संबंध में दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें.

धनबाद विधायक राज सिन्हा व पांच मंडल अध्यक्षों को भी शोकॉज :

भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने धनबाद विधायक राज सिन्हा और विधानसभा क्षेत्र के पांच मंडल अध्यक्षों को शोकॉज किया है. इनमें प्रखंड अध्यक्ष विकास मिश्रा, भूली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह व धनबाद सदर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान शामिल हैं. महामंत्री ने लिखा है कि जबसे धनबाद लोकसभा क्षेत्र से ढुलू महतो को प्रत्याशी घोषित किया गया है, सांगठनिक कार्य एवं चुनाव कार्य में आपकी रुचि नहीं दिख रही है. साथ ही, क्षेत्र के चौक-चौराहे पर आपके द्वारा हमेशा भाजपा एवं घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध नकारात्मक बातें बोली जा रही हैं. इससे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार आप दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपको पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version