16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सांसद जयंत सिन्हा ने भाजपा के नोटिस का दिया जवाब, जानें क्या कहा

जयंत सिन्हा ने भाजपा को अपना जवाब भेज दिया है. उन्होंने कहा है कि वे अपना वोट पोस्टल वैलेट की मदद से कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह चुनावी गतिविधियों में क्यों हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग सीट से सांसद जयंत सिन्हा ने राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू के नोटिस का जवाब दे दिया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से दिये गये जवाब में कहा है कि वह वह व्यक्तिगत कारणों से विदेश में थे. इस कारण मैंने पोस्टल वैलेट की मदद से अपना वोट दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वे क्यों नहीं पार्टी की चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लिया. वे आदित्य साहू को लिखे गये पत्र में कहते हैं कि आप निश्चित रूप से इसके लिए मुझसे संपर्क कर सकते थे.

जयंत सिन्हा ने दिया जवाब

जयंत सिन्हा ने झारखंड भाजपा के महासचिव आदित्य साहू को अपना जवाब भेज दिया है. उन्होंने कहा है कि वे अपना वोट पोस्टल वैलेट के माध्यम से कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह चुनावी गतिविधियों में क्यों हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी चाहती थी कि मैं चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लूं तो आप निश्चित तौर पर मुझसे संपर्क कर सकते थे. लेकिन राज्य से एक भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी या सांसद/विधायक इसके लिए मेरे पास नहीं पहुंचे. न ही किसी भी पार्टी के कार्यक्रम या रैली में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित नहीं किया.

आदित्य साहू ने जारी किया था शो-कॉज नोटिस

दरअसल दो दिन पहले झारखंड से राज्यसभा सांसद सह पार्टी के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू ने जयंत सिन्हा को शो-कॉज नोटिस जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि जब मनीष जयसवाल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया तब से आप संगठन के कार्यों या चुनाव प्रचार में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. यहां तक कि आपने वोट तक नहीं डाला. आपके इस आचरण से पार्टी की छवि धूमिल हुई. इसके लिए उन्हें दो दिन के अंदर में जवाब देने को कहा गया था.

Also Read: प्रभात खबर से बोले शिवराज सिंह चौहान- झारखंड के लोगों में दिख रहा असीम उत्साह, सभी 14 सीटें जीतेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें