12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षुब्धों को साधने का प्रयास, बैठक में नहीं पहुंचे जंयत सिन्हा व सुनील सोरेन

झारखंड में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद एनडीए ने पहली बैठक कर अपनी एकजुटता दिखायी. मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कर लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतने का संकल्प लिया.

झारखंड में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद एनडीए ने पहली बैठक कर अपनी एकजुटता दिखायी. मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कर लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतने का संकल्प लिया. इस बैठक के माध्यम से विक्षुब्ध नेताओं को साधने का प्रयास किया गया. बैठक में भाजपा के उन पांच सांसदों को भी बुलाया गया था, जिनका टिकट इस बार काटा गया गया. इनमें से तीन सांसद ही बैठक में शामिल हुए. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा व दुमका सांसद सुनील सोरेन बैठक में नहीं पहुंचे. वहीं, चतरा सांसद सुनील सिंह, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत व धनबाद सांसद पीएन सिंह ने बैठक में शामिल होकर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखायी. चतरा से कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के विरोध में पार्टी नेता राजधानी यादव के समर्थकों ने नारेबाजी की. हालांकि, बैठक समाप्त होने के बाद प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने राजधानी यादव को बुला कर उनसे बातचीत की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस इस पर है कि झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों को कैसे जीता जाये. कहीं से किसी की कोई नाराजगी नहीं है. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत एनडीए के सभी घोषित प्रत्याशी व भाजपा और आजसू के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राजधानी यादव बोले- उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा :

राजधानी यादव ने कहा कि उन्हें प्रदेश प्रभारी और संगठन मंत्री से आश्वासन मिला है. उन्हें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा. जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश प्रभारी ने उम्मीदवार नहीं बदलने की बात कही है, तो क्या आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे? इस पर श्री यादव ने कहा : मैं पिछले 40 साल से भाजपा में हूं और आगे भी रहूंगा.

वाजपेयी ने कहा – भ्रष्टाचारियों और उन्हें सजा दिलानेवालों के बीच है लड़ाई :

भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दोनों पक्षों का एजेंडा स्पष्ट है. एक तरफ ‘इंडी गठबंधन’ घोटालेबाजों का गठबंधन है, जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है. भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहा है. वहीं, एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित है. लोकसभा की लड़ाई भ्रष्टाचारी को बचाने व भ्रष्टाचारी को सजा दिलानेवालों के बीच है. आज सारे भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियां मोदी को इसलिए हटाना चाहती है, ताकि उनके भ्रष्टाचार से पर्दा नहीं उठे.

एनडीए पूरी तरह एकजुट व मजबूत :

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि प्रदेश में एनडीए पूरी तरह एकजुट और मजबूत है. आज देश में प्रधानमंत्री के लिए केवल एक ही चेहरा हैं नरेंद्र मोदी. गांडेय विधानसभा होनेवाले उप चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री महतो ने कहा कि इस पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत चल रही है. कोई मतभेद नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें