मजदूरों ने अपने अधिकार के लिए आंदोलन का लिया निर्णय
बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूसीडल्युयू क्षेत्रीय कार्यालय में जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने मजदूरों के साथ बैठक की.
पिपरवार. बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूसीडल्युयू क्षेत्रीय कार्यालय में जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने मजदूरों के साथ बैठक की. अध्यक्षता कामेश्वर राम ने की. इस अवसर पर मजदूरों ने बताया कि उनकी साइडिंग में शोषण किया जा रहा है. ठीकेदार हाई पावर कमेटी के नियम का खुल्लम खुला उल्लंघन कर रहा है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन दिया रहा है. इसके अलावा सलाना बोनस व पीएफ सहित अन्य सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है. लखन लाल महतो ने मजदूरों की समस्याओं को चिंताजनक बताते हुए हक अधिकार के लिए आंदोलन करने का प्रस्ताव रखा. जिस पर मजदूरों ने भी सहमति व्यक्त की. सर्वसम्मति से तय हुआ कि मजदूर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर इसी महीने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपेंगे और जनवरी महीने में अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे. संचालन बाबू लाल राम ने किया. मौके पर विमल महतो, रंजीत राम, बसंत कुमार, चमन महतो, बिजली महतो, मुंशी महतो, अजय कुमार, बाबू लाल, दिलीप कुमार चौधरी, ललिंदर कुमार, युनुस अंसारी, रामलाल ठाकुर, सुनील मुंडा, जानकी महतो, राजू महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है