रांची : सड़क हादसे में जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव की मौत, शव के साथ किया रोड जाम
चुटिया के हटिया तालाब, अमर चौक के पास रहने वाले अंगद नायक एक अन्य युवक शिवनाथ सिंह के साथ अनगड़ा में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना कर देर रात स्कूटी से चुटिया लौट रहे थे.
रांची : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय सचिव सह समाजसेवी अंगद नायक (चुटिया निवासी) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में घटी. इधर, शुक्रवार को शव के साथ परिजनों, जेबीकेएसएस के पदाधिकारी व छात्रों ने बहू बाजार चौक जाम कर दिया. शाम छह से रात नौ बजे तक रोड जाम रहा. इधर, मामले में परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक पर टाटीसिलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सड़क जाम कर रहे लोग 25 लाख रुपये मुआवजा देने, अंगद के आश्रित को सरकारी नौकरी देने व धक्का मारने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बाद में टाउन सीओ, अरगोड़ा सीओ, सिटी डीएसपी, लोअर बाजार व चुटिया थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. इस दौरान कांटाटोली से बहू बाजार, बहू बाजार से कर्बला चौक तथा सुजाता चौक से कांटाटोली रोड पूरी तरह जाम हो गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया.
क्या है मामला
चुटिया के हटिया तालाब, अमर चौक के पास रहने वाले अंगद नायक एक अन्य युवक शिवनाथ सिंह के साथ अनगड़ा में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना कर देर रात स्कूटी से चुटिया लौट रहे थे. इसी दौरान रात 11 बजे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में धक्का मार दिया. इसमें अंगद घायल हो गये. गंभीर अवस्था में उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
Also Read: रांची : बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, आदित्य साहू ने कही ये बात