अब नये ऐप से खुद बिजली बिल बना कर भुगतान कर सकेंगे

रांची : जेबीवीएनएल उपभोक्ताओं के लिए एक नया मोबाइल ऐप इजी बिल (EZYBILL) ला रहा है. इसे गुगल प्ले स्टोर पर भेज दिया गया है. प्ले स्टोर एक-दो दिनों में इसे जारी कर देगा. इसके बाद उपभोक्ता इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकेंगे. आइटी सेल के प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि इस एप में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 3:59 AM

रांची : जेबीवीएनएल उपभोक्ताओं के लिए एक नया मोबाइल ऐप इजी बिल (EZYBILL) ला रहा है. इसे गुगल प्ले स्टोर पर भेज दिया गया है. प्ले स्टोर एक-दो दिनों में इसे जारी कर देगा. इसके बाद उपभोक्ता इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकेंगे. आइटी सेल के प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि इस एप में उपभोक्ता पहले अपना नाम, फोन नंबर और उपभोक्ता संख्या डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे. इसके बाद वे अपने मीटर की तस्वीर लेकर इसमें अपलोड कर देंगे. फिर रीडिंग लिखेंगे. सारा ब्योरा देने पर 24 घंटे बाद बिल जेनरेट हो जायेगा.

फिर उपभोक्ता चाहें तो इसी ऐप से ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे. इसमें बिल जमा करने की हिस्ट्री भी रहेगी. एडवांस भी जमा करा सकते हैंबिजली बोर्ड मुख्यालय स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम में अब ऑनलाइन कामकाज पर जोर दिया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से मीटर रीडर या ऊर्जा मित्र बिजली की रीडिंग करने नहीं जा पा रहे हैं. इससे उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. उपभोक्ता पहले से मौजूद ‘इजी बिजली ऐप’ या जेबीवीएनएल की साइट पर जाकर एडवांस ऑप्शन में क्लिक करके एडवांस बिल जमा कर सकते हैं. बाद में उसे समायोजित कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version