रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) इस बार सरहुल पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान बिजली काटने को लेकर असमंजस में है. क्योंकि, इस बार प्रकृति पर्व सरहुल और ईद एक ही दिन मनाये जाने की संभावना है. सरहुल 11 अप्रैल को है, जबकि उसी दिन ईद भी मनाये जाने की प्रबल संभावना है. ऐसे में अगर सरहुल शोभायात्रा के दौरान सुरक्षात्मक तरीके से बिजली काटी जाती है, तो ईद का उत्साह फीका पड़ सकता है.
जेबीवीएनएल के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक इस बार पावर डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर उलझन में हैं और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बीच का रास्ता निकालने में जुटे हैं. उन्होंने दो बड़े त्योहारों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. इस बार ज्यादा देर तक पावर कट न रहे, इसके लिए डिविजन को निर्णय लेने का अधिकार देने पर विचार किया जा रहा है, ताकि कम से कम समय के लिए आपूर्ति बाधित रहे. डिविजन में मौजूद कार्यपालक अभियंता शोभायात्रा के दौरान जुलूस निकलने से लेकर उसके समापन तक पर नजर रखेंगे. वहीं, शोभायात्रा के दौरान सरहुल पूजा समिति के साथ मंत्रणा कर अलग-अलग इलाकों में कनीय विद्युत अभियंता की ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर बिजली बहाल करने से जुड़ा निर्णय लिया जा सकता है.