Loading election data...

मार्च में राजस्व वसूली में जेबीवीएनएल ने बनाया रिकॉर्ड

झारखंड बिजली वितरण निगम ने मार्च महीने में रिकाॅर्ड राजस्व वसूली किया है. मार्च में दिये गये राजस्व वसूली के लक्ष्य से भले ही कई विभाग पिछड़ गये हों, लेकिन बिजली विभाग ने रिकाॅर्ड बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:38 AM

रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम ने मार्च महीने में रिकाॅर्ड राजस्व वसूली किया है. मार्च में दिये गये राजस्व वसूली के लक्ष्य से भले ही कई विभाग पिछड़ गये हों, लेकिन बिजली विभाग ने रिकाॅर्ड बनाया है. झारखंड बिजली वितरण निगम से जुड़े सभी क्षेत्रों में 460 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. यह फरवरी की तुलना में करीब 80 करोड़ रुपये अधिक है. जबकि, अकेले रांची सर्किल ने रिकाॅर्ड 124.85 करोड़ जुटाये हैं. विद्युत आपूर्ति सर्किल, रांची फरवरी में 80.87 करोड़ के विरुद्ध इस राशि को वसूलने में कामयाब रही है. रांची सर्किल रांची के छह डिवीजन के साथ ही (खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा जिला) बीते माह में राजस्व वसूली का अलग-अलग लक्ष्य दिया गया था. इसके विरुद्ध अधिक वसूली की गयी है. जेबीवीएनएल के रांची सर्किल के महाप्रबंधक के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता, सेक्शन में पदाधिकारी व कर्मियों की 100 से ज्यादा टीम बनाकर पूरे माह बकाया बिल वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया गया. इस कार्य में इलाके के विधायक, मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया गया. इनमें सरकारी विभागों ने भी बकाया के भुगतान में काफी रुचि दिखायी. इसी का परिणाम है कि पूरे सर्किल में राजस्व वसूली बेहतर रही है.

Next Article

Exit mobile version