रांची. बिजली बिल की शिकायत के निराकरण के लिए शुक्रवार को विद्युत वितरण केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया गया. सभी केंद्रों पर उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गयीं. इनमें ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया. वहीं कुछ का निराकरण का भरोसा दिलाया गया. शुक्रवार को शहर के कई जगहों पर कैंप लगाया गया. कोकर में सहायक विद्युत अभियंता एसडीओ निरंजन कुमार और जेईई सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में शिकायतें सुनी गयी. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी लैपटॉप लेकर मौके पर ही मौजूद रहे.
बिल में गड़बड़ी की ज्यादा शिकायत
कैंप में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली बिल में गड़बड़ियों को लेकर आयी. जानकारी के अभाव में कुछ जगहों पर शिविर में शिकायत लेकर गिने-चुने लोग ही पहुंचे. उपभोक्ताओं के एक बड़ा वर्ग ने समय पर बिजली बिल नहीं मिलने की बात कही. स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी, बिजली बिल, स्मार्ट मीटर लगवाने हेतु आवेदन देने तथा मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए शनिवार को भी कैंप दिन के 11 से तीन बजे तक लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है