16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

180 करोड़ रुपये बकाया, JBVNL ने HEC को बिजली काटने की दी चेतावनी

दो साल पहले भी 111 करोड़ रुपये बकाया होने के कारण एचइसी की बिजली काट दी गयी थी. हालांकि, उस वक्त एचइसी के सख्त रुख और जवाबी कार्रवाई की धमकी पर 24 घंटे में ही बिजली बहाल कर दी गयी थी.

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने एचइसी को बिजली काटने का अल्टीमेटम दिया है. एचइसी पर निगम के बिजली बिल के 180 करोड़ रुपये बकाया हो चुके हैं. रांची के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह ने एचइसी को नोटिस भेज कर 15 दिनों में बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर बिजली काटने की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि एचइसी प्रतिदिन जेबीवीएनएल से लगभग 10 मेगावाट बिजली लेता है. इस वजह से पिछले दो वर्षों में एचइसी का बिजली बिल का बकाया बढ़ कर 180 करोड़ रुपये हो गया है. इस संबंध में जेबीवीएनएल की ओर से बताया गया कि सभी बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके यहां लंबे समय से बिजली बिल बकाया है. बकाया का भुगतान नहीं करने पर उनकी बिजली काटी जायेगी.

दो साल पहले भी काटी गयी थी बिजली, पर अगले ही दिन शुरू करनी पड़ी थी आपूर्ति

दो साल पहले भी 111 करोड़ रुपये बकाया होने के कारण एचइसी की बिजली काट दी गयी थी. हालांकि, उस वक्त एचइसी के सख्त रुख और जवाबी कार्रवाई की धमकी पर 24 घंटे में ही बिजली बहाल कर दी गयी थी. तब जेबीवीएनएल की ओर से एचइसी को पांच जनवरी 2021 को आखिरी नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद बिजली काटी गयी थी. तब कंपनी की ओर से कहा गया था कि इतनी बड़ी कंपनी का उत्पादन ऐसे ठप नहीं किया जा सकता है. एचइसी परिसर में कई पावर सबस्टेशन हैं, जहां से बिजली की आपूर्ति की जाती है. अगर बिजली काटी गयी, तो कंपनी भी अपने परिसर में स्थित पावर सबस्टेशनों से आपूर्ति बंद करा देगी. साथ ही नये सिरे से लीज का निर्धारण करेगी. इसके बाद जेबीवीएनएल को आपूर्ति शुरू करनी पड़ी थी.

Also Read: झारखंड में महंगी होगी बिजली, JBVNL ने दिया इतने रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें