ईंट भट्ठे में खड़े जेसीबी मशीन में लगायी आग
मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कुमारपतरा चट्टी नदी स्थित ईंट भट्ठा में गुरुवार की रात कुछ अज्ञात हथियारबंदों ने एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी.
डकरा.
मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कुमारपतरा चट्टी नदी स्थित ईंट भट्ठा में गुरुवार की रात कुछ अज्ञात हथियारबंदों ने एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. आग लगने की घटना के बाद वहां मौजूद मजदूर व अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे. आग लगानेवाले लोग हथियार लहराते हुए जब चले गये तो मौजूद लोगों ने मिलकर बहुत मशक्कत कर आग बुझायी. घटना को छुपाने के लिए सुबह में कुछ लोगों ने मिलकर जेसीबी मशीन को एक सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है. इस घटना की सूचना मिलने पर अन्य ईंट भट्ठा में रहनेवाले लोग भी दहशत में हैं. सूत्र ने बताया कि राहुल तुरी के मारे जाने व कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के बाद एक नक्सली संगठन तेजी से अपना प्रभाव बढ़ाने की मुहिम पर काम कर रहा है. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है. लेकिन पुलिस एक खास रणनीति के तहत इस तरह के मामले में चुप्पी साधे हुए है. वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाओं में आम लोगों के बीच दहशत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है