JCECEB 2023: झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज, 24 जुलाई से एडमिशन शुरू हो गया है. सभी उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का काम 24 से 31 जुलाई तक होगा. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन-मेन (JEE Main 2023) रैंक के आधार पर राज्य इंजीनियरिंग काउंसलिंग के जरिए छात्र-छात्राओं का एडमिशन लिया जा रहा है. राज्य इंजीनियरिंग कॉलेज में एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त कुल 5126 सीटें हैं, जिसमें आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, बीए इंजीनियरिंग कॉलेज, मैरी लैंड समेत कोल्हान के अन्य कॉलेजों के साथ ही बीआइटी सिंदरी की 680 सीटें भी शामिल हैं.
तीन राउंड में होगा एडमिशन
बता दें कि झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (JCECEB), जी-मेन 2023 रैंक के आधार पर राज्य इंजीनियरिंग काउंसलिंग के जरिए BE और B.Tech में एडमिशन के लिए आवेदन ले रहा है, जो फर्स्ट, सेंकेंड और थर्ड, तीन राउंड में होगा. जो भी स्टूडेंट्स JCECEB के जरिए झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे JCECEB की ऑफिशिय वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सेकेंड राउंड की आईं तारीखें
फर्स्ट राउंड के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 16 जून से 7 जुलाई तक थी. 7 जुलाई से 8 जुलाई तक अपने आवेदनों को एडिट करने का समय दिया गया था. जबकि 11 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई थी. आज से एडमिशन भी शुरू हो गया है. इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने खास तौर पर तैयारियां की. जेईई मेन की स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर उन सभी कॉलेजों में एडमिशन होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों ने च्वाइस फिलिंग व सीट एलॉटमेंट पूरा किया था. इस काम को 19 जुलाई को ही पूरा कर लिया था. वहीं सेकेंड राउंड की तारीखें भी आ चुकी हैं.
सेकेंड राउंड को लेकर एक नजर में महत्वपूर्ण तारीखें-
-
कब तक होगा आवेदन- 25 से 27 जुलाई तक
-
कब और कहां जारी होगी मेरिट लिस्ट- 1 अगस्त को जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर
-
सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया- 3 से 7 अगस्त के बीच होगी
-
बोर्ड की ओर से प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर- 11 से 19 अगस्त तक जारी किया जाएगा
-
दस्तावेजों की जांच और संबंधित संस्थान में प्रवेश – 12 से 19 अगस्त के बीच
झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बढ़ीं 598 सीटें
एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) का अधिकारिक वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in भी देख सकते हैं. हाल ही में जेसीइसीइबी ने राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स जारी किया है. इस पिछले वर्ष की तुलना में 598 सीटें बढ़ायी गयी हैं और इनको एआइसीटीइ से मान्यता भी मिल गयी है. जेइइ मेन के रिजल्ट पर राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसेलिंग प्रक्रिया से कुल 5496 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा. वहीं बीते वर्ष 4898 सीट पर नामांकन हुआ था.
जोड़े गए नए कोर्स
सत्र 2023-24 में राज्य के कई इंजीनियरिंग कॉलजों में न्यू एज इंजीनियरिंग कोर्स को जोड़ा गया है. इनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंस), साइबर सिक्यूरिटी और फैशन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स शामिल किये गये हैं. वहीं, राज्य के ज्यादातर कॉलेजों ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएस) की मांग को देखते हुए सीटें बढ़ायी गयी हैं. इससे सीएस इंजीनियरिंग में 163 सीटें बढ़ गयी हैं. इससे अब राज्य भर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीएस की कुल 1340 सीटें हो गयी हैं.
-
झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 598 सीटें बढ़ीं, नये कोर्स जुड़े
-
जेसीइसीइबी ने 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स किया जारी
-
निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई नये ब्रांच खोले गये
-
कई कॉलेजों में कंप्यूटर सांइस की सीटें बढ़ीं
-
डाटा साइंस, साइबर सिक्यूरिटी और फैशन टेक्नोलॉजी जैसे नये कोर्स पढ़ाये जायेंगे
-
काउंसेलिंग प्रक्रिया से कुल 5496 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा
-
कॉलजों में बढ़ी सीटें, तो कोर्स भी जुड़े
कहां बढ़ाई गई कितनी सीटें
राज्य में पीपीपी मोड पर संचालित दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्य कोटा (75% सीट) के तहत सीएस में 68 सीटें (कुल 135) और सिविल इंजीनियरिंग में 45 सीटें (कुल 90) बढ़ायी गयी हैं. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में सीएस की 45 सीटें (कुल 135) बढ़ी हैं. आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर में सीएस की 50 सीटें (कुल 150) बढ़ी हैं. इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस बोकारो में सत्र 2023-24 से तीन नये कोर्स सीएस डाटा साइंस (60 सीट), साइबर सिक्यूरिटी (30 सीट) और फैशन टेक्नोलॉजी (30 सीट) की पढ़ाई होगी. वहीं, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची में सीएस साइबर सिक्यूरिटी (30 सीट) कोर्स को जोड़ा गया है.
पीपीपी मोड संचालित तीन कॉलेजों में 487 फ्री सीट
राज्य में पीपीपी मोड पर संचालित तीन कॉलेज – दुमका, चाईबासा और रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में 487 सीटें फ्री सीट के तौर पर तय हैं. इन पर संस्थान मैनेजमेंट कोटा के तहत नामांकन पूरा कर सकेगी. ऐसे में दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज की 21% (95), चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज की 53% (224) और रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की 35.20% (168) सीटों को फ्री सीट रखा गया है.
झारखंड के किस कॉलेज में कितनी सीटें
-
कॉलेज का नाम–कुल सीटें
-
बीआइटी सिंदरी–680
-
सीआइटी टाटीसिलवे रांची–390
-
निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रांची–288
-
आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची–240
-
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू–300
-
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग–210
-
दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज–450(राज्य कोटा सीट 338)
-
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज–420(राज्य कोटा सीट 315)
-
रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज–480(राज्य कोटा सीट 360)
-
गुरुगोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस बोकारो–360
-
बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी जमशेदपुर–157
-
केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट धनबाद–420
-
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर–360
-
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पलामू–180
-
मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जमशेदपुर–225
-
रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा–36