जल्दी करें, झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज, इन दस्तावेजों का होना जरूरी

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए आज काउंसिलिंग के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है. आवेदन की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी.

By Sameer Oraon | June 24, 2024 1:10 PM

रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद यानी कि जेसीईसीईबी की ओर से राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में जो बीई और बीटेक कोर्स में दाखिला लेने चाहते हैं, उसके लिए आज का दिन बेहद मत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए क्योंकि काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख है. इसके बाद तारीख आगे नहीं बढ़ेगी. जिन अभ्यर्थियों ने अब तक काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन नहीं किया है, वे शाम तक आवेदन कर लें.

रैंकिंग के आधार पर तैयार होगी मेरिट लिस्ट

जेईई-मेन में मिली रैंकिंग के आधार पर स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. आवेदन में किसी प्रकार की गलती होने की स्थिति में भी आप सुधार कर सकते हैं. इसके लिए 25 से 27 जून तक समय दिया गया है. मेरिट लिस्ट 2 जुलाई को जारी होगी. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप https://jceceb.jhark hand.gov.in पर देख सकते हैं. झारखंड में फिलहाल 16 इंजीनियरिग कॉलेज है. इन सभी कॉलेजों में दाखिला आपको आपके रैंक के आधार पर मिलेगा.

इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में शामिल होने से पहले 12वीं कक्षा की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, दसवीं कक्षा के मार्कशीट, एडमिट कार्ड, जेईई मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड अपने पास रखने होंगे. इसके अलावा एसडीओ या जिला उपायुक्त द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र भी साथ रखने होंगे.

कितना है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क हर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग होता है. जरनल, ईडब्लूएस, बीसी-वन, बीसी-टू के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपया है तो वहीं, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपया निर्धारित है. नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10+2 से विज्ञान विषय में उत्तीर्ण जरूरी है. जिसमें न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है.

Also Read: झारखंड में आरक्षण का लाभ लेने के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा, सक्रिय है गिरोह

Next Article

Exit mobile version