जेसीइसीइबी की ओर से राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन मिलेगा

जेइइ मेंस का परिणाम घोषित हो चुका है. इसके साथ ही झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:45 PM

रांची. जेइइ मेंस का परिणाम घोषित हो चुका है. इसके साथ ही झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (जेसीइसीइबी) की ओर से राज्य के 16 सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित बीइ-बीटेक कोर्स पर नामांकन मिलेगा. इससे पहले प्राप्त आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों की राज्य मेधा सूची जारी होगी. दूसरी ओर जेइइ एडवांस के रिजल्ट के बाद 10 जून से ज्वाइंट सीट एलोकेशन (जोसा) भी काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी. इससे विद्यार्थियों को देशभर के 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी और 38 जेएफटीआइ के ऑल इंडिया कोटा सीटों पर आवेदन का मौका मिलेगा. आइआइटी आइएसएम धनबाद, एनआइटी जमशेदपुर, बीआइटी मेसरा जैसे प्रमुख संस्थानों का गौरवशाली इतिहास रहा है. हालांकि, इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन जेइइ मेंस के स्कोर व ऑल इंडिया रैंक के आधार पर होगा. राज्य के तकनीकी संस्थानों से विद्यार्थियों ने बड़ी कंपनियों में सफलता का सफर तय किया है.

राज्य मेधा सूची में शामिल होने का मौका

जेसीइसीइबी ने जेइइ मेंस में सफल विद्यार्थियों से आवेदन की मांग की है. सफल विद्यार्थी जेसीइसीइबी की आधिकारिक वेबसाइट से 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी और बीसी-टू अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये देने होंगे. वहीं दिव्यांग विद्यार्थी जरूरी दस्तावेज के साथ नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे. प्राप्त आवेदन के आधार पर राज्य मेधा सूची को तैयार कर दो जुलाई को जारी किया जायेगा.

काउंसेलिंग

के जरिये होगा सीटों का आवंटन

मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की काउंसेलिंग विभिन्न चरणों में होगी. इस दौरान विद्यार्थी अपने च्वाइस इंजीनियरिंग स्ट्रीम का चयन कर सकेंगे. मेरिट के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीइ-बीटेक सीट का आवंटन होगा. वर्ष 2023 में राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 5496 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. सत्र 2023-24 के दौरान राज्य के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में न्यू एज इंजीनियरिंग कोर्स को शामिल किया जा चुका है. इनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (डाटा साइंस), साइबर सिक्यूरिटी और फैशन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स शुरू किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version