एक्सपो उत्सव में लुभा रहे हैं अलीगढ़ के शंख व चंडीगढ़ से आये बॉलीवुड सूट्स, जानें कब तक कर सकेंगे खरीदारी
एक्सपो में अलीगढ़ के पीतल के कई सामान लुभा रहे हैं. उपहार के रूप में भी शंख दे सकते हैं. दिलीप चौरसिया ने कहा कि शंख में मां दुर्गा, सरस्वती, गणेश-लक्ष्मी और कार्तिक की नक्काशी हाथों से की गयी है
जेसीआइ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय एक्सपो के दूसरे दिन शुक्रवार को भी लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ने खूब मस्ती की. मोरहाबादी मैदान में चल रहा एक्सपो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. एक्सपो में घर के लिए जरूरी सामान से लेकर घर सजाने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम है. एक्सपो में शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने खूब मस्ती की. साथ ही झूलों का आनंद लिया. यहां बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले हैं.
अलीगढ़ के पीतल के कई सामान से सजा सकते हैं घर :
एक्सपो में अलीगढ़ के पीतल के कई सामान लुभा रहे हैं. उपहार के रूप में भी शंख दे सकते हैं. दिलीप चौरसिया ने कहा कि शंख में मां दुर्गा, सरस्वती, गणेश-लक्ष्मी और कार्तिक की नक्काशी हाथों से की गयी है. यह 1,000 रुपये से 6,000 रुपये में उपलब्ध है. पीतल की भगवान की मूर्ति भी है. तिरुपति बालाजी से लेकर राधा-कृष्ण की बड़ी मूर्ति है. पीतल के बने सामान 200 से लेकर 1,60,000 रुपये तक में उपलब्ध हैं. चेस 8,000 रुपये में उपलब्ध है
इलेक्ट्रॉक्राफ्ट के स्टॉल पर लें लाइव एक्सपीरियंस
रांची. मोरहाबादी मैदान स्थित जेसीआइ के एक्सपो में इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन इलेक्ट्रॉक्राफ्ट ने स्टॉल लगाया है. शोरूम जमशेदपुर में अलग-अलग जगहों पर मौजूद है. एक्सपो में आकर लाइव एक्सपीरियंस ले सकते हैं. एलइडी टीवी, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, लैपटॉप और किचन अप्लायंसेस आदि उपलब्ध हैं.
वेका यूपीवीसी ने भी लगाया स्टॉल
एक्सपो में वेका यूपीवीसी ने भी स्टॉल लगाया है. उद्घाटन आर्किटेक्ट हर्ष राज ने किया. विंडो और डोर की खासियत यह है कि यह इको फ्रेंडली और साउंड व वेदर प्रूफ है. मौके पर मार्केटिंग मैनेजर योगेंद्र दुबे, झारखंड के चैनल पार्टनर प्रमोद गाड़ोदिया आदि उपस्थित थे.
आज होंगे ये कार्यक्रम शनिवार को मिडनाइट बाजार लगेगा. लोग रात 12 बजे तक खरीदारी कर सकेंगे. इसके अलावा, सुबह 11:30 बजे से हेल्दी बेबी शो और शाम में वॉयस ऑफ एक्सपो का आयोजन किया गया है. जज के रूप में इंडियन आइडल के शगुन पाठक रहेंगे.