जेसीआइ रांची यूथ ने मनाया मदर्स डे

जेसीआइ रांची यूथ ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस (मदर्स डे) मनाया. संस्थान की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने सबसे पहले मां पर आधारित एक गीत सुनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:55 PM

रांची. जेसीआइ रांची यूथ ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस (मदर्स डे) मनाया. संस्थान की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने सबसे पहले मां पर आधारित एक गीत सुनाया. उसके बाद कहा कि मां के कई रूप हैं और उसमें धैर्य है प्यार है और इतनी फिक्र है कि उसका कर्ज उतारना मुश्किल है. ऐसा नहीं होना चाहिए. मां का दायित्व बहुत ही बड़ा होता है. उसको घर,परिवार, समाज, राष्ट्र सबके लिए सोचना पड़ता है. जो मां बच्चों को अच्छे संस्कार देगी, वही सबके लिए सुख का कारण बनेगा. हमारा राष्ट्र का नाम पूरे विश्व में होगा. मां को बड़े सोच-विचार कर बच्चों का लालन-पालन करना चाहिए, इसलिए उसमें सब गुण समाहित होने चाहिए. समय अनुकूल व्यवहार सीखना होगा, परिवार का भी अपना एक सुख है. इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि मां परिवार को माला की तरह पिरो कर रखती है, जिसमें सभी रिश्तों के मोती होते हैं. कार्यक्रम में सदस्यों ने अपनी मां के साथ मातृ दिवस (मदर्स डे) मनाया. उन पर बहुत ही सुंदर कविताएं, नृत्य नाटिकाएं और नृत्य प्रस्तुत किये. सदस्यों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल भी हुए. कार्यक्रम में उपस्थित माओं ने अपने बच्चों को कैसे बड़ा किया इस पर अपनी बात को रखते हुए भावुक हो गयी थीं. कार्यक्रम की संयोजिका सृष्टि सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रतीक बादानी, कुशा जालान और मोनिका गोयनका, मनीषा सोंथालिया व अन्य ने सबको ”मदर्स डे” की शुभकामनाएं दी. मौक़े पर सदस्य उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version