शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द होने पर विवि शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करे : जेसीएम
झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने जेपीएससी द्वारा सात शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द करने के मामले में रांची विवि प्रशासन से शीघ्र ही अग्रेतर कार्रवाई करने की मांग की है.
रांची. झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने जेपीएससी द्वारा सात शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द करने के मामले में रांची विवि प्रशासन से शीघ्र ही अग्रेतर कार्रवाई करने की मांग की है. मोर्चा के अध्यक्ष अमन कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत विवि के रजिस्ट्रार विनोद नारायण को ज्ञापन भी सौंपा है. इसमें कहा गया है कि आयोग की इस कार्रवाई के बाद विवि इन शिक्षकों को पुराने पद पर भेजने की कार्रवाई करे. प्रोन्नति के तहत दी गयी सुविधाएं व भत्ता वापस ले. प्रतिनिधिमंडल में असद फेराज टिंकू, मो इरफान, अतिकुर रहमान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है