16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए गठबंधन में भाजपा-आजसू साथ, जदयू-लोजपा की भागीदारी गौण

झारखंड में एनडीए गठबंधन की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है. भाजपा और आजसू में तालमेल दिख रहा है. वहीं प्रदेश में जदयू और लोजपा की एनडीए से दूरी है.

रांची. झारखंड में एनडीए गठबंधन की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है. भाजपा और आजसू साथ हैं. चुनावी मुहिम में भी साथ हैं. आजसू के खाते गिरिडीह की सीट गयी है. वहीं आजसू दूसरी सीटों पर भी अपनी ताकत लगा रही है. भाजपा और आजसू में तालमेल दिख रहा है. वहीं प्रदेश में जदयू और लोजपा की एनडीए से दूरी है. भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को एनडीए की बैठक में दोनों ही दलों को बुलाया, लेकिन इनका मिजाज गठबंधन में नहीं लग रहा है. फिलहाल चुनावी मुहिम से दूरी बनाये हुए हैं. इस बाबत जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो से पूछने पर उन्होंने कहा कि पहले तो बैठक में बुलाते ही नहीं थे. मैंने यह बात दिल्ली तक पहुंचायी, इसके बाद मुझे पिछली बैठक में बुलाया गया. उन्होंने कहा कि जुटाने वाला ही तैयार नहीं है, तो हम कहां से जुटेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमसे कुछ पूछा नहीं गया. हमने अपने केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा के लोगों से भी कह दिया है कि पहले बतायें कि विधानसभा के चुनाव में सीट देंगे या नहीं. इसके बाद ही आगे की बात होगी. श्री महतो ने कहा कि जदयू झारखंड में 2000 से 2009 तक बड़ी ताकत था. हमारे 11 विधायक हुआ करते थे. आज सात सीटें भाजपा के पास चली गयी. तीन कांग्रेस के पास है और एक झामुमो के पास है. विधानसभा में भी लोकसभा की तरह हमारे साथ व्यवहार होगा, तो मैं कार्यकर्ता को क्या जवाब दूंगा. श्री महतो ने कहा कि सब कुछ भाजपा को तय करना है. लोकसभा क्षेत्र से हमारे समर्थक पूछते हैं कि क्या किया जाये. हम अपने राष्ट्रीय नेताओं से मार्गदर्शन ले रहे हैं.

सांसद संजय झा देख रहे हैं मामला, हुई है बात

जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि सांसद संजय झा पार्टी में एनडीए के साथ समन्वय देख रहे हैं. मैंने उन तक बात पहुंचायी थी कि झारखंड में हमारे साथ सही नहीं हो रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पूरा मामला देखने को कहा है. संजय झा के निर्देश के बाद ही हम आगे कदम बढ़ायेंगे. पार्टी का जैसा निर्देश होगा, उसी अनुरूप हम सहयोग की भूमिका में रहेंगे. लेकिन झारखंड में जदयू की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें