रांची: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, तब से देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गयी है. पिछले 70 साल में जितनी महंगाई नहीं बढ़ी, उतनी पिछले आठ वर्षों में बढ़ी है. केंद्र सरकार चहेते पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. इसका उदाहरण है कि जो 2013 में देश के अमीर व्यक्तियों की सूची में नौवें स्थान पर था,
वह आठ साल में विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब देश में बदलाव की जरूरत है. भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ जैसा जेपी के नेतृत्व में आंदोलन चला था, वैसा ही आंदोलन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य 2024 में विपक्ष को एकजुट कर भाजपा मुक्त भारत बनाना है.
श्री सिंह रविवार को डिबडीह स्थित कॉर्निवाल बैंक्वेट हाल जदयू के राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन में झारखंड जनता दल का विलय जदयू में हुआ. गौतम सागर राणा ने पूरी कार्यकारिणी के साथ जदयू में विलय की घोषणा की. जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसका स्वागत किया.
कहा कि मैं झारखंड जनता दल के सभी पदाधिकारियों को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें पार्टी में मान-सम्मान मिलता रहेगा. मौके पर पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, कामेश्वर नाथ दास, आफताब जमील, अशोक चौधरी, सुशील सिंह, रमाकांत मंडल,श्रवण कुमार, सागर कुमार, आशा शर्मा, निर्मल सिंह, आबिद अली, अर्जुन यादव, शारदा देवी, प्रणव कुमार बबलू, राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मान्यता प्राप्त करेगी. साथ पार्टी उस गौरवशाली इतिहास को दोहरायेगी, जब यहां पर पांच से छह विधायक हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए यहां के नेता खीरू महतो को राज्यसभा भेजने का काम किया, ताकि यहां के लोगों को ताकत मिल सके.
बिहार में इडी की छापेमारी के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि जिनके यहां छापेमारी हुई है, वे उनके सहयोगी नहीं हैं. इडी अपना काम करे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम कर रहे हैं. क्षेत्रीय समेत प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ वार्ता कर रहे हैं.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान को ले जायें. लोगों को पार्टी से जोड़े. ऐसा कर ही हम नीतीश कुमार व संगठन को और सशक्त बना सकते हैं. जदयू में शामिल होने के बाद झारखंड जनता दल के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता को मजबूती प्रदान करने के लिए सर्वसम्मति से पार्टी के विलय का निर्णय लिया गया. देश में नफरत की आग फैलायी जा रही है, इससे रोकना जरूरी है. सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया.
जदयू अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी महंगाई व बेरोजगारी पर चर्चा नहीं की. मोदी सरकार में अब तीन तोते काम कर रहे हैं. इसमें सीबीआइ, इडी व आइटी शामिल हैं. इसका उपयोग षडयंत्र के तहत विपक्ष पर किया जा रहा है. गैर भाजपा सरकार को अस्थिर करने की हर तरकीब अपनायी जा रही है. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि निराश मन से कभी सफलता नहीं मिलती है. कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखायें, भाजपा कहीं नहीं टिकेगी. देश में जुमलेबाजी की सरकार चल रही है.