JEE Advanced 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन (JEE Main) का आवेदन शुल्क बढ़ाने के बाद अब जेईई एडवांस का भी आवेदन शुल्क बढ़ा दिया है. इस वर्ष जेइइ एडवांस के संचालन की जिम्मेदारी आइआइटी गुवाहाटी को दी गयी है. परीक्षा चार जून, 2023 को होगी. जेईई मेन में सफल हुए श्रेष्ठ 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2023 को सुबह 10 बजे से शुरू कर दी जायेगी. क्रम में अभ्यर्थियों को बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा रकम देनी होगी.
विद्यार्थियों को अब देना होगा इतना फी
बीते वर्ष जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को जहां 2800 रुपये देना था, वहीं इस वर्ष 2900 रुपये अदा करने होंगे. वहीं, एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों से 1400 रुपये की जगह अब 1450 रुपये लिये जायेंगे. विद्यार्थी चार मई शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. वहीं, फीस पेमेंट के लिए पांच मई शाम पांच बजे तक का समय दिया जायेगा. विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड 29 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा. जेईई मेन की परीक्षा में श्रेष्ठ 2.5 लाख अभ्यर्थी एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे.
चार जिलों में होगी परीक्षा
झारखंड में परीक्षा का संचालन आइआइटी खड़गपुर की देखरेख में पूरा किया जायेगा. राज्य के चार जिले – धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर और रांची में परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्र चिह्नित किये जायेंगे. जहां परीक्षा दो पाली में – पेपर 1 : सुबह 09 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 : दोपहर बाद 02:30 बजे से 05:30 बजे तक होगी.
Also Read: JEE Main 2023: 12 जनवरी तक जेईई मेन परीक्षा के लिए कर सकते है आवेदन, ऐसे करें तैयारी