जेइइ एडवांस की परीक्षा कल, रांची के चार केंद्रों पर 2480 विद्यार्थी होंगे शामिल
जेइइ एडवांस प्रवेश परीक्षा 26 मई को होगी. आइआइटी मद्रास ने परीक्षा में चिह्नित विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
रांची. जेइइ एडवांस प्रवेश परीक्षा 26 मई को होगी. आइआइटी मद्रास ने परीक्षा में चिह्नित विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रांची में आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, फ्यूचर ब्राइट अरगोड़ा, आरटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी और अरुनुमा टेक्निकल सर्विसेस प्रालि चुटिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर 2480 विद्यार्थी जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. दोनों पाली के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षार्थियों को दोनों पाली की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को देश के टॉप-23 आइआइटी में एडमिशन मिलेगा. रांची के अलावा परीक्षा धनबाद, हजारीबाग और जमशेदपुर में होगी. परीक्षा का संचालन आइआइटी भुवनेश्वर की देखरेख में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है