जेइइ एडवांस में सफल प्रियांश ने साझा किये अहम टिप्स

रेडियो धूम 104.8 एफएम के शो धूम उलाला में शुक्रवार को जेइइ एडवांस के सफल विद्यार्थी प्रियांश प्रांजल ने टॉपर्स टिप्स साझा किये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:48 AM

रांची. रेडियो धूम 104.8 एफएम के शो धूम उलाला में शुक्रवार को जेइइ एडवांस के सफल विद्यार्थी प्रियांश प्रांजल ने टॉपर्स टिप्स साझा किये. जेइइ एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 372 मिला है़ इसके लिए रूटीन बनाकर 12 घंटे तक पढ़ाई की. स्कूल के बाद चैंप स्क्वायर संस्था से जुड़े, जहां उन्हें शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन मिला. प्रियांश ने आरजे समीर को बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल और कोचिंग की पढ़ाई के बीच समन्वय बनाना जरूरी है. नियमित रूप से दो से चार घंटे सेल्फ स्टडी को देना होगा. वहीं, क्लास न रहने पर छुट्टी मोड की जगह रूटीन बनाकर विषयवार पढ़ाई करनी होगी. प्रवेश परीक्षा में बेहतर अंक हासिल हो इसके लिए मॉक टेस्ट कारगर है. इससे आत्म मूल्यांकन करना आसान होता है. परीक्षा काे तनाव के रूप में न लेकर तैयारी को आदत में शामिल करना होगा. पढ़ाई के दौरान माता-पिता ने लगातार आत्मविश्वास जगाने का काम किया. वहीं, दोस्तों और शिक्षकों के प्रोत्साहन से बेहतर अंक मिले. खाली समय में प्रियांश गाना सुनने के साथ-साथ क्रिएटिव वीडियो देखते हैं. वहीं, गाना सुनने के लिए रेडियो धूम से जुड़े रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version