29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Advance में रांची के आयुष बने झारखंड टॉपर, जानें कितने विद्यार्थियों ने IIT के लिए किया क्वालीफाई

जेइइ एडवांस की परीक्षा में रांची के विभिन्न केंद्र पर कुल 2320 विद्यार्थी चिह्नित थे, जबकि परीक्षा में 2204 विद्यार्थी शामिल हुए. रांची के अलावा आस-पास के जिले से विद्यार्थी शामिल थे

आइआइटी गुवाहाटी ने रविवार को जेइइ एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया. रांची के डोरंडा निवासी आयुष कुमार सिंह ऑल इंडिया रैंक 94 हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. उन्हें कुल 287 अंक मिले हैं. वहीं, साबिल अहमद को 188, तुषार कुमार सिन्हा ने 409, जमशेदपुर के रुद्र सिन्हा ने 483 और किसलय ने एआइआर 519 ने जेइइ एडवांस के स्टेट टॉप फाइव में अपनी जगह बनायी है. वहीं, रांची की धृति वर्णवाल ने एआइआर 544 हासिल कर गर्ल्स कैटेगरी में झारखंड टॉपर बनी है.

इस वर्ष चार जून को आयोजित जेइइ एडवांस की परीक्षा में रांची के विभिन्न केंद्र पर कुल 2320 विद्यार्थी चिह्नित थे, जबकि परीक्षा में 2204 विद्यार्थी शामिल हुए. विशेषज्ञों की माने तो परीक्षा केंद्रों पर रांची के अलावा आस-पास के जिले से विद्यार्थी शामिल थे. वहीं, इनमें से 20% विद्यार्थी यानी करीब 440 विद्यार्थियों ने आइआइटी कॉलेजों के लिए क्वालिफाई किया हैं.

पूरे देश की बात करें तो, जेइइ-एडवांस्ड 2023 में हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी (वीसी रेड्डी) ने 360 में से 341 अंक लाकर टॉप किया है. वहीं, हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री 298 अंक प्राप्त करके लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इस साल परीक्षा का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी ने किया था.

आइआइटी जेइइ-एडवांस्ड के दोनों पेपर की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 43,773 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं. वहीं, इस साल 13 विदेशी उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. यह परीक्षा चार जून को हुई थी. रैंक सूची में शामिल करने के मानदंड को लेकर आइआइटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल अंकों की गणना गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के रूप में होगी. उम्मीदवारों के विषयवार अंक और कुल अंकों की गणना के आधार पर उन्हें रैंक सूची में शामिल किया जायेगा.

झारखंड के टॉप 10 रैंकर्स

क्रम विद्यार्थी ऑल इंडिया रैंक

1 आयुष कुमार सिंह 94

2 साबिल अहमद 188

3 तुषार कुमार सिन्हा 409

4 रुद्र सिन्हा 483

5 किसलय 519

6 धृति वर्णवाल 544

7 निशांत 584

8 निशांत रंजन 627

9 आदित्य प्रकाश 1116

10 आर्यन कुमार सिंह 1294

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें