रांची की तमन्ना गर्ल्स कैटेगरी में आइआइटी भुवनेश्वर जोन की टॉपर, झारखंड के बच्चों का जेइइ एडवांस में शानदार प्रदर्शन

जेइइ एडवांस में रांची की तमन्ना गर्ल्स कैटेगरी में आइआइटी भुवनेश्वर जोन की टॉपर बनी है. उसने 305 रैंक हासिल किया है. झारखंड के कई बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2024 8:21 AM

आइआइटी मद्रास ने रविवार को जेइइ एडवांस 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. रांची की तमन्ना कुमारी ऑल इंडिया रैंक 305 हासिल कर आइआइटी भुवनेश्वर जोन की गर्ल्स कैटेगरी के साथ झारखंड स्टेट टॉपर बनी है. वहीं, ऑल इंडिया रैंक 500 के अंदर रांची के प्रियांश प्रांजल (रैंक 372) और अर्पित चौधरी (रैंक 415) ने भी जगह बनायी है.

जेइइ एडवांस में 186584 विद्यार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए कुल 186584 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा के दोनों पेपर में 180200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें से 48248 विद्यार्थी अंतिम रूप से सफल रहे. परीक्षा में 139180 पुरुष अभ्यर्थी में से 40284 और महिला अभ्यर्थी में 41020 में से 7964 सफल रही. देशभर के विभिन्न 48248 केंद्र पर जेइइ एडवांस परीक्षा का संचालन 26 मई को हुआ था.

नियमित टेस्ट सीरीज से प्रश्नों को हल करती रही : तमन्ना

स्टेट टॉपर तमन्ना कुमारी ने कहा कि वह जेइइ मेंस के बाद से जेइइ एडवांस की तैयारी में जुट गयी थी. बोर्ड परीक्षा के कारण एनसीइआरटी सिलेबस में पकड़ मजबूत हुई. जेइइ मेंस के जनवरी सत्र में 99.95 परसेंटाइल हासिल होने के बाद से नियमित टेस्ट सीरीज से प्रश्नों को हल किया. इससे मल्टी करेक्ट क्वेश्चन और न्यूमेरिकल से जुड़े प्रश्नों को समय पर हल करने की क्षमता विकसित हुई.

इसे भी पढ़ें : जेईई एडवांस्ड में सरिया के चार विद्यार्थियों ने मारी बाजी

जेइइ एडवांस में पूछे जाते हैं हाइ ऑर्डर थिंकिंग प्रश्न

रांची की तमन्ना ने बताया कि जेइइ एडवांस में हाइ ऑडर्र थिकिंग (एचओटी) प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हें हल करने के लिए नियमित विषयवार अध्ययन और समय प्रबंधन के साथ प्रश्नों को हल करने की क्षमता जरूरी है. जेइइ एडवांस की परीक्षा के पेपर-वन में मुझे भी टाइम मैनेजमेंट की कमी महसूस हुई. फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों को हल करते-करते मैथ्स के लिए समय कम बचा था, इससे दो-तीन प्रश्न छूट गये.

पेपर-टू में तमन्ना को केमिस्ट्री के प्रश्न लगे थे कठिन

वहीं, पेपर-टू में केमिस्ट्री खंड के प्रश्न कठिन लगे थे, पर फिजिक्स और मैथ्स के प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा हल किया. तमन्ना कहती है कि पढ़ाई के क्रम में मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल हो, तो परेशानी नहीं हाेगी. पढ़ाई के बीच इंटरटेनमेंट के लिए दोस्तों के संपर्क में रहने की जरूरत है, इधर-उधर की बातों से ज्यादा पढ़ाई पर चर्चा हो तो कई प्रश्नों का निदान आपस में ही हो जायेगा. वह आइआइटी मुंबई या आइआइटी दिल्ली में से किसी एक संस्थान से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में नामांकन लेकर भविष्य के लक्ष्य की ओर बढ़ेंगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता दिलीप रंजन, मां विभा कुमारी व शिक्षकों को दिया है.

इसे भी पढ़ें : JEE Advanced 2024 Result Declared: जेईई एडवांस्ड के परिणाम हुए घोषित, यहां करें चेक

Next Article

Exit mobile version