JEE Main Result Topper: कुशाग्र श्रीवास्तव बने झारखंड टॉपर, टॉप सिक्स में रांची के सात विद्यार्थी
JEE Main Result Topper: जेइइ मेन जून सत्र पेपर-1 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल मिला है. कुशाग्र श्रीवास्तव 100 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. वहीं टॉप सिक्स में रांची के 7 विद्यार्थी शामिल हैं
रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन जून सत्र पेपर-1 (बीइ-बीटेक) का रिजल्ट कल जारी हो गया. प्रतियोगिता परीक्षा में देशभर के 14 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल हासिल हुआ है. रांची के सात विद्यार्थी टॉप सिक्स में शामिल हैं. इसमें डोरंडा रांची निवासी ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना के छात्र कुशाग्र श्रीवास्तव 100 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं.
इसके अलावा रांची के अन्य छह विद्यार्थियों आदित्य प्रकाश-99.998, विकास कुमार ओझा-99.998, सक्षम राज-99.989, तनीश अग्रवाल-99.987, शीर्ष सेन-99.975 और शिव रत्न ने 99.97 परसेंटाइल हासिल किया है. जेइइ मेन जून सत्र की परीक्षा में 872432 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में 769589 अभ्यर्थी शामिल हुए. जून सत्र की परीक्षा 23 से 29 जून तक संचालित हुई.
इसके लिए राज्य के 10 जिलों (रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, कोडरमा, गिरिडीह, खइबासा और दुमका) में केंद्र चिह्नित थे. इनमें से कुल 21666 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जबकि राज्यभर से 92% विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.
प्रश्नों को हल करने में सटीकता की जरूरत : कुशाग्र
जेइइ मेन जून सत्र के झारखंड टॉपर कुशाग्र ने बताया कि सत्र 2020-22 के दौरान ऑनलाइन क्लास ही एकमात्र विकल्प था. नियमित रूप से विषयवार पढ़ाई की. पढ़ाई में स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों ने नोट्स तैयार करने में मदद की. नियमित छह से सात घंटे की पढ़ाई करते हुए मॉडल पेपर और टेस्ट सीरीज हल करता था. इससे प्रश्नों को हल करने की सटीकता पर काम कर पाया.
जून सत्र में मैथ्स के प्रश्न कैल्कुलेटिव थे और उन्हें हल करने के लिए एक्यूरेसी की जरूरत थी. कुशाग्र जेइइ मेन जुलाई सत्र में भी शामिल होंगे. इसके बाद जेइइ एडवांस में शामिल होकर आइआइटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. कुशाग्र अपने पिता संतोष कुमार (कार्यपालक अभियंता) को प्रेरणा स्रोत मानते हैं.
21 जुलाई से दूसरा सत्र
जेईई मेन के दूसरे सत्र का आयोजन 21 से 30 जुलाई के बीच होगा. एनटीए ने सत्र -2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो एक बार फिर से खोल दी है. इसके लिए आवेदन jeemain.nta.nic.in पर 12 जुलाई की रात 11.50 बजे तक जमा किया जा सकता है.
फिर मेरिट लिस्ट
जेईई मेन के सत्र-1 व सत्र-2 के परिणाम के बाद एनटीए एक संयुक्त मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इसी में बताये गये रैंक के अनुसार फाइनल कट ऑफ भी जारी होगी. इस लिस्ट में शीर्ष रैंक प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थियों को जेईई -एडवांस में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
Posted By: Sameer Oraon