Jee Main Exam: देश की एनआईटी सहित अन्य तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा ली जाती है. पहले सत्र की परीक्षा हो चुकी है. कल से दूसरे सत्र की परीक्षा शुरू होने वाली है. दूसरे सत्र की परीक्षा 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को होगी. पहले जेईई मेन्स परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी. लेकिन मौके पर एनटीए ने एग्जाम की डेट बदल दी. अब यह परीक्षा कल से शुरू हो रही है.
– परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के दौरान किसी भी मेटल की वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
– उम्मीदवार किसी भी तरह के आभूषण या गहने पहनने से बचें.
– ड्रेस कोड को लेकर खास ध्यान दें, हल्के कपड़े पहनकर जाएं.
– उम्मीदवार अपने सिर को टोपी न पहने, महिलाएं दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती है.
– एग्जाम हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी की अनुमति नहीं होगी.
– उम्मीदवारों को हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या कम्युनिकेशन डिवाइस एग्जाम हॉल के अंदर ले जाने की अनुमित नहीं होगी.
– एग्जाम समय से पहले पहुंचे ताकि क्लासरूम सर्च करने में आसानी हो.
– दिशा निर्देशों के अनुसार ही कपड़े पहनें. इसमें फेस मास्क, दस्ताने समेत दूसरी चीजें शामिल हैं.
– एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव और एक पासपोर्ट साइज की फोटो.
कल शुरू होने जा रही दूसरे सत्र की परीक्षा में देशभर से 6,29,778 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. देशभर में 500 और देश के बाहर इसके लिए 17 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगी. प्रश्न पत्र में कुल 90 प्रश्न होंगे.
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में रफ कार्य के लिए ब्लैंक पेपर दी जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक शीट के टॉप पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा. वहीं परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार को वही रफ कॉपी ड्रॉप बॉक्स में डालनी होगी. किसी भी उम्मीदवार को रफ शीट अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. सवालों के जवाब देने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध जेईई मेन 2022 सत्र 2 प्रश्न पत्र उसके द्वारा चुने गए विषय या माध्यम के अनुसार है. यदि प्रश्न पत्र का विषय या माध्यम उसके द्वारा चुने गए विषय या माध्यम से भिन्न है, तो उसे संबंधित निरीक्षक को बताना होगा.