जेइइ मेंस का फाइनल आंसर-की जारी, 25 को आ सकता है रिजल्ट

एनटीए ने जेइइ मेंस अप्रैल सत्र का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 12:32 AM

एनटीए ने जेइइ मेंस अप्रैल सत्र का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. विद्यार्थी पेपर-वन (बीइ व बीटेक) के फाइनल आंसर-की के जरिये अपने अंक का आकलन कर सकेंगे. वहीं, जेइइ मेंस के जनवरी सत्र और अप्रैल सत्र को मिलाकर विद्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट संभवत: 25 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट के साथ विद्यार्थियों को जेइइ मेंस का स्कोर कार्ड भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों के फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स पेपर के प्राप्तांक व परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) भी दिया जायेगा.

पांच जिलों में हुई थी परीक्षा

जेइइ मेंस जनवरी और अप्रैल सत्र की परीक्षा राज्य के पांच जिलों रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग व बोकारो में संचालित हुई थी. रांची में परीक्षा को लेकर एक केंद्र चिह्नित किया गया था. दोनों सत्र को मिलाकर रांची से 19800 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जबकि, राज्यभर से लगभग 25300 विद्यार्थी जेइइ मेंस परीक्षा में शामिल हुए. जेइइ मेंस के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जेइइ एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा. जेइइ एडवांस के लिए क्वालीफाइ करने वाले विद्यार्थियों को इसकी जानकारी उनके स्कोर कार्ड में ही दे दी जायेगी.

टॉप 2.5 लाख विद्यार्थी जेइइ एडवांस में होंगे शामिल

जेइइ मेंस 2024 के टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को जेइइ एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इस वर्ष जेइइ एडवांस परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी आइआइटी मद्रास को सौंपी गयी है. जेइइ मेंस के रिजल्ट के ठीक एक दिन बाद यानी 27 अप्रैल को शाम पांच बजे से जेइइ एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. विद्यार्थी सात मई की शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाने के लिए 10 मई की शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा. इसके बाद 17 मई को सुबह 10 बजे विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. जेइइ एडवांस की परीक्षा 25 मई को देशभर के विभिन्न केंद्रों में संचालित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version