19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसोवा दीपावली मेला: सीएम हेमंत सोरेन ने धर्मपत्नी कल्पना सोरेन संग किया उद्घाटन, शहीदों को मिला सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सरोकार के जिस संकल्प और उद्देश्य के साथ यह संस्था आर्थिक एवं सामाजिक रूप से लाचार और जरूरतमंदों की सहायता कर रही है, दीपावली मेला उसी कड़ी का एक हिस्सा है. जेसोवा के सामाजिक सरोकार का दायरा और बढ़े, इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन, जेसोवा की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय दीपावली मेले का आज शुक्रवार को उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सरोकार के जिस संकल्प और उद्देश्य के साथ यह संस्था आर्थिक एवं सामाजिक रूप से लाचार और जरूरतमंदों की सहायता कर रही है, दीपावली मेला उसी कड़ी का एक हिस्सा है. जेसोवा के सामाजिक सरोकार का दायरा और बढ़े, इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं. इस मौके पर वीर नारी सम्मान व सहायता राशि दी गयी.

कोविड काल में मदद करने का लोगों में दिखा जज्बा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों और लाचार लोगों की मदद अथवा सहायता करना हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति में रचता-बसता है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पूरे देश में जिस तरह विभिन्न संस्थाएं लोगों की मदद करने के लिए सामने आईं, उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. किसी ने गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त में खाना खिलायास, तो किसी ने दवाइयां उपलब्ध कराई, तो किसी ने अन्य माध्यमों से मदद पहुंचाई. यह हम सभी को मानवता और सामाजिक जुड़ाव के लिए प्रेरित करता है. इससे मदद और सहायता पहुंचाने वालों को काफी बल मिलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी भी और किसी के साथ मुसीबतें और समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसे में हम एक ऐसा वातावरण बनाएं, जहां लाचार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग सामने आएं. वे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. विशेषकर सभी के प्रयासों से ही समाज में सौहार्द, सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिल सकता है.

Also Read: ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिजली, पीएम कुसुम योजना पर क्या बोले झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

इन्हें मिला सम्मान और सहायता राशि

वीर नारी सम्मान: इस मौके पर देश के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर शहीद कुंदन कुमार ओझा की धर्मपत्नी नम्रता ओझा, वीर शहीद गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा और वीर शहीद सुनील लकड़ा की धर्मपत्नी मधुवानी लाकड़ा को जेसोवा की ओर से वीर नारी सम्मान के तहत एक-एक लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया. राजधानी रांची के डुमरदग्गा स्थित ऑब्जर्वेशन होम को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई. गढ़वा जिले के महुपी आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक लाख 75 हज़ार रुपए की सहायता राशि दी गई. चतरा जिले के हंटरगंज की रहने वाली और एसिड अटैक की पीड़िता काजल कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपए का चेक दिया गया.

Also Read: झारखंड के 7 अमृत शहरों में होगा पेयजल सर्वेक्षण, परखी जाएगी पेयजल की गुणवत्ता, तय होगी शहरों की रैंकिंग

इन्हें मिली सहायता राशि

थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित शांभवी कुमारी को इलाज के लिए तीन लाख रुपए जेसोवा की ओर से दिए गए. रांची जिले के मांडर प्रखंड में रात्रि पाठशाला के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने वाली अनीता उरांव को 80 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी गई. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स की छात्रा प्रियंका कुमारी और एमबीए के विद्यार्थी राजीव रंजन को 50-50 हज़ार रुपए की सहायता राशि दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की अध्यक्ष मिनी सिंह, उपाध्यक्ष नमिता सिंह, सचिव निक्की टोप्पो, संयुक्त सचिव प्रेरणा मेहता, कोषाध्यक्ष स्टेफी और कार्यकारिणी सदस्य रंजना कुमार और जया सिन्हा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थीं.

Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 670 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें