घर का ताला तोड़ नकद सात लाख सहित 25 लाख के जेवरात की चोरी
कोकर के सरनाटोली गली नंबर आठ में चोरों ने दिया घटना को अंजाम
वरीय संवाददाता, रांची. सदर थाना क्षेत्र के सरनाटोली गली नंबर आठ निवासी व्यवसायी रजनीश कुमार जायसवाल और मनीष कुमार जायसवाल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने सात लाख रुपये और करीब 25 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना को लेकर रजनीश कुमार जायसवाल ने शनिवार को सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता पुलिस को बताया है कि वह सात नवंबर को दिन के तीन बजे छठ मनाने के लिए हटिया सिंह मोड़ स्थित अपने फुआ के घर चले गये थे. इनके बड़े भाई भी बाहर गये हुए हैं. नौ नवंबर की सुबह शिकायतकर्ता को पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके घर का ताला खुला हुआ है. तब शिकायतकर्ता ने पड़ोसी को घर के अंदर जाकर वीडियो कॉल करने के लिए कहा. वीडियो कॉल में शिकायतकर्ता ने देखा कि उसके और उसके भाई के घर के मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है. कमरे का सामान भी बिखरा मिला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आकर वहां जांच की. इसके बाद शिकायतकर्ता अपने घर पहुंचे. जांच करने पर पाया गया कि कमरे के अंदर रखा आलमारी का लॉक टूटा हुआ है और उसमें रखे सामान बिखरे पड़े हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके घर से तीन लाख रुपये नकद के अलावा लाखों रुपये के सोने और चांदी की जेवरात की चोरी हुई है. इसके अलावा उनके भाई के घर से चार लाख रुपये नकद के अलावा लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. पुलिस को आशंका है कि घर में किसी के नहीं रहने की वजह से चोरों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है