दो बंद घरों का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी

सुवदेवनगर व चुटिया थाना क्षेत्र की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 12:25 AM
an image

रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हेहल निवासी व वैश्य महापरिवार झारखंड के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के घर में 15 अक्तूबर को सुबह करीब 10.30 बजे दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें कहा गया है कि चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे व अलमीरा का लॉक तोड़कर 15 लाख का आभूषण, पांच लाख नकद, राकेश गुप्ता तथा उनके ग्राहकों का ब्लैंक हस्ताक्षरित चेक एवं जमीन का कागजात चुरा ले गये. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. परिवार के सभी सदस्य पूजा में पैतृक गांव छतरपुर, पलामू गये हुए थे. उन्हें 15 अक्तूबर को दिन के 11 बजे पड़ोसी ने फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही राकेश गुप्ता शाम 4:30 बजे अपने घर पहुंचे. चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इधर, इस घटना को लेकर वैश्य महापरिवार झारखंड के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने कहा कि रांची में कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर हो गयी है. उन्होंने घटना का शीघ्र उदभेदन करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. दुर्गा पूजा में बिहार गया था परिवार, हो गयी चोरी रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बगान एलए गार्डेन स्कूल के समीप स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोर चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात सहित महंगे सामान चुरा ले गये. चोरों ने बच्चे के गुल्लक को भी नहीं छोड़ा. गुल्लक तोड़कर उसमें जमा एक हजार रुपये चोरी कर ली. घटना को लेकर शशांक शरण सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि चोरों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह दुर्गा पूजा को लेकर 10 अक्तूबर को अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ बिहार के गया स्थित अपने पिता के पास चले गये थे. वहां से रांची लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. वहीं कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा का लॉक भी टूटा मिला. उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, तीन चेन, दो चांदी की चेन, छह सोने की अंगूठी, दो मोबाइल, स्मार्ट वाच और पुराने सिक्के सहित अन्य जेवरात व सामान गायब थे. चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और परफ्यूम भी चुरा ले गये हैं. पुलिस को आशंका है कि चोरों ने डीवीआर की चोरी इसलिए की है, ताकि पुलिस को घटना का फुटेज नहीं मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version