रांची में महिला के घर से डेढ़ लाख की नगदी सहित लाखों के गहने की चोरी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
डिबडीह निवासी सरकारी महिला कर्मी जोलेन तिग्गा के घर से अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे सोना-चांदी के गहने और बाहर रखे लैपटॉप की चोरी कर ली गयी.
रांची : रांची की डिबडीह निवासी जीतनी कुजुर के घर से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर बक्से में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में महिला ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला ने कहा कि वह 14 दिसंबर को बकरी लेकर मैदान में चराने गयी थी. जब घर लौटी तो उसके घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. बक्से में रखे डेढ़ लाख नकद सहित जेवरात गायब थे. बाद में आसपास के लोगों की मदद से डोरंडा थाना आकर प्राथमिकी दर्ज करायी.
तीन लाख के गहने व लैपटॉप की चोरी :
डिबडीह निवासी सरकारी महिला कर्मी जोलेन तिग्गा के घर से अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे सोना-चांदी के गहने और बाहर रखे लैपटॉप की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि 14 दिसंबर को वह अपने कार्यालय से शाम में लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का ताला तोड़ कर गहने व लैपटॉप गायब है. डाेरंडा पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.