रातू के तारूप में घर से 2.35 लाख के जेवरात की चोरी

थाना क्षेत्र के तारूप में अपराधियों ने एक बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़ धावा बोला और जेवरात की चोरी कर फरार हो गये. इसे लेकर भुक्तभोगी महेंद्र महतो ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:47 PM

रातू. थाना क्षेत्र के तारूप में अपराधियों ने एक बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़ धावा बोला और जेवरात की चोरी कर फरार हो गये. इसे लेकर भुक्तभोगी महेंद्र महतो ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी के गये सामान में सोने की चेन, कान की बाली, लॉकेट व चांदी के सिक्के समेत घर के सामान शामिल हैं. जानकारी अनुसार महेंद्र महतो सोमवार को घर में ताला लगा परिवार के साथ साले की छेका में पुरुलिया (बंगाल) गये थे. मंगलवार की सुबह महेंद्र के पिता बुद्धेश्वर व भाइयों ने फोन कर उसे घटना की जानकारी दी. चोरी की सूचना मिलते ही महेंद्र घर लौटा, तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे. कमरे के अलमीरा से जेवरात व अन्य सामान गायब थे. जेवरात की अनुमानित कीमत 2.35 लाख रुपये है. चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस मामले जांच कर रही है. इधव, उषामातू निवासी मुकेश राय के घर में भी अपराधियों ने वेंटीलेटर तोड़ धावा बोला और चोरी की घटना को अंजाम दिया. मुकेश छत्तीसगढ़ के कोरबा में रहते हैं. परिजनों ने थाना को घटना की सूचना दे दी है. हालांकि घर से कितने के सामान की चोरी हुई है, उसका खुलासा नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version