Ranchi News : बूटी बस्ती में घर से नगद 50 हजार व 40 लाख के गहने चोरी

कुंभ मेला में स्नान करने गये थे घर मालिक

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:46 PM

रांची/मेसरा. कुंभ तीर्थ में स्नान करने गये बूटी निवासी जमींदार कुलेश ओहदार के घर से 40 लाख रुपये के गहना समेत 50 हजार रुपये की चोरी हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में उनके घर चोरी करने आये चार चोर दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार जांच करने पहुंचे. जानकारी के अनुसार बूटी निवासी कुलेश ओहदार अपने परिवार के साथ तीर्थाटन पर गये थे. जब वह घर आये, तो देखा कि घर का ताला टूटा है. घर के अंदर जाने पर सारा समान बिखरा पाया. चोरों ने घर से हीरे के नाक की नथनी सहित सोने-चांदी के गहने समेत 50 हजार नगद की चोरी की है. बताया गया कि चोरों ने नगद व गहने को छोड़कर अन्य किसी सामान की चोरी नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version