रांची. सदर थाना क्षेत्र के खिजूरटोला निवासी फजल खान के घर से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के जेवरात, 4.25 लाख नकद और अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर उन्होंने सदर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार चोरी करने वाले उनके घर में देर रात पीछे का वेंटिलेटर तोड़कर घुसे थे. घटना के दौरान शिकायतकर्ता अपनी बहन के पास गया में शादी के लिए गया था. शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोगों को चोरी कर जाते हुए देखा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है. इसके आधार पर पुलिस चोरी करने वालों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है