प्रभात खबर टोली, (हटिया/रांची).
बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर राजधानी के बिरसा चौक के समीप स्थित डीपी ज्वेलर्स से 1.4 करोड़ रुपये के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद लूट लिये. वारदात शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे हुई. हेलमेट पहने हुए चारों अपराधी करीब आधे घंटे तक दुकान में लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने दुकान के संचालक रामनाथ वर्मा के बेटे ओम वर्मा पर गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी है. वहीं, गोली का छर्रा लगने से दुकान के संचालक और उनके मित्र भी जख्मी हो गये. वारदात के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए हिनू चौक और एयरपोर्ट के रास्ते हेथू की ओर भाग निकले. वारदात के वक्त दुकान से महज 50 गज दूर बिरसा चौक पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी. डीपी ज्वेलर्स की दुकान बिरसा चौक से हटिया जानेवाले रास्ते में स्थित है. यहां हुई लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. शाम करीब 4:00 बजे दो बाइक पर हेलमेट पहने हुए चार अपराधी यहां पहुंचे. ज्वेलरी शॉप में घुसते ही पिस्टल दिखाते हुए अपराधियों ने दुकान संचालक रामनाथ वर्मा, उनके पुत्र ओम वर्मा और दो कर्मियों को चुपचाप किनारे बैठने को कहा. वे बैठते इससे पहले ही अपराधियों ने दुकान के संचालक पिता-पुत्र को कब्जे में ले लिया और उन्हें लॉकर रूम की ओर ले गये. जबकि, दोनों कर्मियों को दुकान के बाथरूम में बंद कर दिया. अपराधियों ने पिता-पुत्र से लॉकर खोलने को कहा. इसी बीच ओम वर्मा के दोस्त दिलीप कुमार दुकान में पहुंच गये. अपराधियों ने उन्हें भी कब्जे में ले लिया. जब पिता-पुत्र लॉकर खाेलने को तैयार नहीं हुए, तो एक अपराधी ने ओम वर्मा पर गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी. उसी गोली का छर्रा रामनाथ वर्मा के पेट और ओम वर्मा के मित्र दिलीप की पीठ में लगी. इसके बाद दूसरे अपराधी ने भी गोली चला दी, जो ज्वेलरी शॉप के शीशे में लगी. दहशत फैलाने के बाद अपराधियों ने आराम से लॉकर और दुकान में रखे सोने-चांदी के करीब 1.40 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर, गल्ले में रखे 2.5 लाख रुपये नकद व दुकान संचालक पिता-पुत्र के तीन मोबाइल फोन अपने बैग में भर लिये. शाम 4:30 बजे अपराधी दुकान से निकल कर फरार हो गये.वारदात के बाद जगन्नाथपुर थाना पहुंचे पिता-पुत्र :
वारदात के बाद अपराधियों को भागता हुआ देख आसपास के दुकानदारों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद दुकान के संचालक पिता-पुत्र एक बाइक पर सवार हो कर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घायल पिता-पुत्र और उनके मित्र को इलाज के लिए पारस अस्पताल भेजा. वहीं, एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जांच के लिए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एसआइटी गठित की है. इसमें सिटी एसपी राजकुमार मल्लिक, डीएसपी हटिया पीके मिश्रा, डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय और पुंदाग ओपी के प्रभारी सहित 12 अफसरों को शामिल किया गया है.रांची के स्वर्ण व्यवसायी आज बंद रखेंगे दुकानें :
‘स्वर्ण व्यवसायी संघ’ के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने कहा कि घटना के विरोध में शनिवार को रांची जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखेंगे. अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो सभी जेवर व्यवसायी आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. उधर, ‘रांची सोना चांदी व्यवसायी समिति’ के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने भी शनिवार को जिले भर की आभूषण दुकानें बंद रखने की घोषणा की है. वहीं, घटना के विरोध में शनिवार सुबह 10:00 बजे अलर्ट एक्का चौक से मेन रोड होते हुए सुजाता चौक तक व्यवसायी पैदल मार्च करेंगे. इधर, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने कहा है कि छापेमारी जारी है. अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है