Latehar Crime News : दो आभूषण दुकानों से 1.5 करोड़ के गहने की चोरी

बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार देर रात दो आभूषण दुकानों में चोरी हो गयी. चोरों ने यहां ‘मां मनसा अलंकार’ और ‘मुन्नी लाल अलंकार’ का शटर तोड़ कर लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:23 AM

बरवाडीह(लातेहार). बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार देर रात दो आभूषण दुकानों में चोरी हो गयी. चोरों ने यहां ‘मां मनसा अलंकार’ और ‘मुन्नी लाल अलंकार’ का शटर तोड़ कर लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार पवन सोनी ने 1.47 करोड़ रुपये, जबकि सुशील सोनी ने दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने का आवेदन पुलिस को दिया है. वहीं, क्षेत्र के व्यावसायिक संघ ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने चेतावनी दी है कि हफ्ते भर में मामले का खुलासा नहीं हुआ, तो बाजार को बंद कर उग्र आंदोलन किया जायेगा.

सुबह मिली दुकान का शटर टूटे होने की सूचना

पुलिस को दिये आवेदन में दोनों दुकानदारों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बुधवार शाम को ही वे दुकानें बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार सुबह आसपास के लोगों ने पवन सोनी को फोन कर उनकी दुकान का शटर टूटने की जानकारी दी. वे दुकान पर पहुंचे, तो पता चला कि उनके बगल की आभूषण दुकान में भी चोरी हुई है. पवन ने दुकानदार सुशील सोनी को इसकी सूचना दी. वे दुकान के अंदर गये, तो देखा कि अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने पूरी दुकान से आभूषण व अन्य कीमती सामान के अलावा नगद रखे रुपये भी चुरा लिये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. दुकानदारों ने बताया कि दोनों दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिन्हें चोरों ने तोड़ दिया है. वहीं, दुकान के अंदर रखा सीसीटीवी का मॉनीटर सहित सभी उपकरण नष्ट कर दिये. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे एक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version