भगवान भगत के लॉकर से मिले “42.68 लाख के जेवरात जब्त

सीबीआइ ने साहिबगंज खनन घोटाले के अभियुक्त भगवान भगत के बैंक लॉकर से मिले 42.68 लाख रुपये के जेवरात जब्त कर लिये हैं. पिछले दिनों साहिबगंज में हुए अवैध खनन घोटाले की जांच के दौरान भगवान भगत का लॉकर जब्त किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:17 AM

रांची. सीबीआइ ने साहिबगंज खनन घोटाले के अभियुक्त भगवान भगत के बैंक लॉकर से मिले 42.68 लाख रुपये के जेवरात जब्त कर लिये हैं. पिछले दिनों साहिबगंज में हुए अवैध खनन घोटाले की जांच के दौरान भगवान भगत का लॉकर जब्त किया गया था. सीबीआइ ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में लॉकर को खोला. इस दौरान इसमें सोने का ब्रेसलेट, सोने की 12 चेन, सोने की चूड़ियां और अन्य जेवरात बरामद किये गये. इसमें 3.55 लाख रुपये नकद भी मिले.

भगवान भगत के घर इडी ने भी की थी छापेमारी

इससे पहले भगवान भगत के घर पर सीबीआइ द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान एक किलो सोना और प्रतिबंधित पिस्तौल की 61 गोलियां जब्त की गयी थीं. सीबीआइ से पहले इडी ने भी भगवान भगत के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में मिले तथ्यों के आधार पर इडी ने यह पाया था कि भगवान भगत पत्थर के अवैध व्यापार में शामिल है. उसके पास पत्थर खदान का लीज है, लेकिन उसने लीज क्षेत्र से बाहर जा कर 11.61 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध खनन किया था. पंकज मिश्रा के साथ भी उसके मधुर और व्यापारिक संबंध हैं. उसके बैंक खातों की जांच में पता चला था कि उसने पंकज के खाते में 4.87 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version