टीम तैयार कराने में जेएफए आगे, लीग कराने में हुआ पीछे
एसोसिएशन की ओर से बालक और बालिकाओं का जिला स्तर पर समय पर लीग टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा है
By Prabhat Khabar News Desk |
March 31, 2024 12:25 AM
झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन का ध्यान आयोजन करवाने को छोड़कर सभी कामों पर है. एसोसिएशन की ओर से बालक और बालिकाओं का जिला स्तर पर समय पर लीग टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा है. लेकिन टीम के ट्रायल के लिए एसोसिएशन हमेशा आगे रहता है. बालकों के लीग के कुछ मैच के आयोजन तो किये हैं लेकिन जहां तक लड़कियों के स्थानीय स्तर का लीग टूर्नामेंट है वो पिछले कई सीजन से हुआ ही नहीं है.
समय पर नहीं होता है फुटबॉल लीग का आयोजन
झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से पिछले सीजन में किसी भी क्लब का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है. इसके कारण रांची या पूरे झारखंड में जो भी लीग का आयोजन किया गया उसकी कोई मान्यता नहीं है. इस बारे में जेएफए के महासचिव गुलाम रब्बानी का कहना है कि ये सही है कि किसी क्लब का रजिस्ट्रेशन पिछले वर्ष तक नहीं था. लेकिन रांची में ए और बी डिवीजन लीग मैच का आयोजन किया गया था. इस वर्ष क्लब का भी रजिस्ट्रेशन करा दिया जायेगा.
टीम चयन करने में आगे रहता है जेएफए
वहीं दूसरी ओर जेएफए की ओर से राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम की चयन प्रक्रिया समय पर होती है. इसमें एसोसिएशन की ओर से वैसे क्लबों को प्राथमिकता दी जाती है जिसमें अधिक से अधिक खिलाड़ियों का सीआरएस सिस्टम के तहत रजिस्ट्रेशन होता है. जिसका असर लगातार खेलने वाले वैसे खिलाड़ियों पर पड़ता है जिनका सीआरएस नहीं हो पाता है.