जेएसओयू से अमीन का कोर्स कर बना सकते हैं शानदार करियर, सरकारी नौकरी का भी मिलेगा अवसर
यह तकनीकी कोर्स है और डिस्टेंस लर्निंग में छात्रों को इसका पूरा लाभ मिल सके, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है. एक साल के इस कोर्स में दो सेमेस्टर के तहत कुल 4 पेपर छात्रों को पढ़ने होंगे, जिनमें 3 थ्योरी पेपर हैं और एक प्रैक्टिकल आधारित है.
रांची, रजनीकांत पांडेय : आज देश में रोजगार के मद्देनजर तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि गांव-कस्बे के ज्यादा से ज्यादा युवा इससे लाभान्वित हों और अपने पैरों पर खड़े हो सकें. तकनीकी प्रशिक्षण से जुड़ा एक खास रोजगारपरक कोर्स हाल ही में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में शुरू किया गया है, जिसमें 31 जुलाई, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. यह कोर्स कई मायने में खास है. यह सुनहरा करियर साबित हो सकता है. जानते हैं क्या है यह कोर्स और क्यों है खास.
जेएसओयू (झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी) का एक दूरस्थ शिक्षा कोर्स उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बन कर सामने आया है, जो इंटरमीडिएट के बाद वर्तमान में अन्य कहीं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या कोई नौकरी कर रहे हैं और साथ ही करियर को सही दिशा देने के लिए कम खर्च में एक बेहतरीन कोर्स करने की तलाश में थे. यह कोर्स है एक वर्षीय डिप्लोमा इन अमानत एंड सर्वेयिंग. किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 33 फीसदी अंकों के साथ 10+2 या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं. वैसे लोग भी इस कोर्स को कर सकते हैं, जो वर्तमान में शिक्षारत नहीं हैं या किसी वजह से पूर्व में उनकी आगे की पढ़ाई बाधित हो गयी थी.
विशेषज्ञों ने बनाया है कोर्स का मॉड्यूल
जेएसओयू पोर्टल के एडमिन सह-काउंसलर शाहिद विस्तार से बताते हैं कि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में विशेष रूप से जांच-परख कर इस कोर्स का मॉड्यूल तैयार किया गया है. चूंकि यह तकनीकी कोर्स है और डिस्टेंस लर्निंग में छात्रों को इसका पूरा लाभ मिल सके, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है. एक साल के इस कोर्स में दो सेमेस्टर के तहत कुल 4 पेपर छात्रों को पढ़ने होंगे, जिनमें 3 थ्योरी पेपर हैं और एक प्रैक्टिकल आधारित है. प्रैक्टिकल क्लास नजदीक के रिजनल सेंटर में उपलब्ध कराये जाते हैं. जरूरी जानकारी के लिए छात्र टोल फ्री नंबर – 8929006645 पर संपर्क कर सकते हैं.
-
10+2 पास छात्र अमानत एंड सर्वेयिंग में यहां से डिप्लोमा कोर्स कर संवार सकते हैं अपना करियर
-
झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस लर्निंग में दर्जनों कोर्स में 31 जुलाई तक है आवेदन का मौका
क्या हैं संभावनाएं
कोर्स की संभावनाओं को लेकर काउंसेलर शाहिद कहते हैं कि इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को जॉब के अधिक अवसर हैं, क्योंकि कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में अमीन की काफी कमी है. इस कोर्स को पूरा कर छात्र पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट, कांट्रेक्ट सेक्टर या स्वतंत्र रूप से भी भू-सर्वेक्षण (अमीन) का कार्य कर सकते हैं. प्रशिक्षण के साथ अनुभव प्राप्त छात्रों के समक्ष रोजगार की समस्या नहीं होगी. कोर्स का प्रशिक्षण शुल्क 10,400 रुपये है, जो दो सेमेस्टर में देय है.
डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग भी काफी डिमांड में
शाहिद के अनुसार, यहां से उपलब्ध विभिन्न कोर्स में इस कोर्स के साथ डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग भी काफी डिमांड में है, जो शिक्षण में रोजगार के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है. खास है कि यह कोर्स दूरस्थ शिक्षा में अन्य कहीं संचालित नहीं है. इसमें भी दाखिला के इच्छुक लोग 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ गार्ड व डिप्लोमा इन फर्स्ट एड स्पेशलिस्ट भी जेएसओयू द्वारा लांच किये गये दो नये महत्वपूर्ण कोर्स हैं.
क्या है दाखिले की प्रक्रिया
दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है. सबसे पहले आपको https://jharkhanduniversities.nic.in/ पर जाकर सर्टिफिकेट में दर्ज नाम के अनुसार लॉग-इन अकाउंट रजिस्टर्ड करना होगा. पूरे फॉर्म को 4 चरणों में भरा जायेगा- 1. पर्सनल इनफॉर्मेशन 2. एकेडमिक इनफॉर्मेशन 3. अप्लाइिंग फॉर डिसिप्लीन 4. पेमेंट सेक्शन. फॉर्म भरने से पूर्व सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें, क्योंकि आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद इसमें कोई भी बदलाव या सुधार संभव नहीं है. वहीं फॉर्म भरने के दौरान कोई सुधार या बदलाव की जरूरत है, तो चेंज रिक्वेस्ट व एडिट जैसे विकल्प दिये गये हैं. एक बार भरे गये प्रपत्र लॉग-इन में तब तक सेव रहते हैं, जब तक कि इसे रीसेट न किया जाये. अंतिम पेमेंट से पूर्व पूरे फॉर्म को देख सकते हैं और इसका एक प्रिंट आउट, पीडीएफ आगे के लिए निकाल कर रख सकते हैं. इसमें सिर्फ दो अटैचमेंट करने होते हैं- सिग्नेचर व पासपोर्ट फोटो की स्कैन कॉपी.
Also Read: करियर ऑप्शन को लेकर हैं भ्रमित, तो ऐसे मिलेगी कॉलेजों में एडमिशन में मदद
जरूरी दस्तावेज रखें साथ
-
फॉर्म भरने के दौरान मांगे गये कुछ जरूरी दस्तावेज साथ रखें, जिनकी जरूरत पड़ सकती है, जैसे- स्कूल/कॉलेज की लिविंग सर्टिफिकेट, मार्कशीट, दिव्यांगता सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, वोटर/पैन कार्ड आदि पहचान पत्र, खेलकूद में प्राप्त सर्टिफिकेट आदि.
-
सभी विवरण सही-सही भरने के बाद आवेदन शुल्क जेनरल, ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये व एससी तथा एसटी के लिए 300 रुपये जमा करना होगा. सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट होने के बाद ट्रांजेक्शन डिटेल उपलब्ध कराया जाता है, जिसे भरे गये आवेदन पत्र की कॉपी व अपने शैक्षणिक सर्टिफिकेट साथ रीजनल सेंटर में फिजिकल वेरिफेशन के लिए ले जाने होंगे. वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक होने के बाद दाखिले की राशि जमा करनी होगी.
-
जेएसओयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर (डॉ) घनश्याम सिंह के अनुसार, अभी तक यह चांसलर पोर्टल से संचालित है. जल्द ही इसका अपना पोर्टल होगा, जिसे शीघ्र लॉन्च किया जायेगा. इसका अनुभव पहले से कहीं बेहतर होगा.
वर्तमान में 31 कोर्स हैं संचालित
बता दें कि जेएसओयू (झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी) झारखंड सरकार द्वारा 2021 में शुरू किया गया दूरस्थ शिक्षा माध्यम है, जिसमें कहीं से भी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है. इसके तहत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा के अंतर्गत वर्तमान में 31 कोर्स संचालित हैं. छात्रों की सुविधा के लिए पूरे झारखंड में रीजनल स्टडी सेंटर की व्यवस्था भी की गयी है. इसमें शनिवार और रविवार को पढ़ाई भी करायी जाती है. ये कोर्स यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई आदि केंद्रीय वैधानिक निकायों के मानदंडों के अनुसार संचालित एवं मान्यता प्राप्त हैं. इसमें जनवरी व जुलाई सेशन के तहत दाखिले की व्यवस्था की गयी है.