Jharkhand: JHARCRAFT करा रहा स्मृति चिन्ह डिजाइन प्रतियोगिता, ऐसे बन सकते हैं इसका हिस्सा
झारखंड सिल्क, टेक्सटाइल एंड हैंडिक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी झारक्राफ्ट एक अनूठी प्रतियोगिता कराने जा रही है. इस प्रतियोगिता की अच्छी बात यह है कि आवेदक के लिए कोई उम्रसीमा तय नहीं है. इस प्रतियोगिता में कारीगरों, एसएचजी, पीडब्लूसी, विक्रेताओं और नागरिकों को अपनी कला दिखाने का मौका है.
Jharkhand News: झारखंड सिल्क, टेक्सटाइल एंड हैंडिक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी झारक्राफ्ट एक अनूठी प्रतियोगिता कराने जा रही है. इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना होगा. अच्छी बात यह है कि आवेदक के लिए कोई उम्रसीमा तय नहीं की गई है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य सरकार राज्य की विशिष्ट संस्कृति को देश-दुनिया में बताने के लिए स्मृति चिन्ह करायेगी. इस प्रतियोगिता की जानकारी झारक्राफ्ट के रातू रोड कार्यालय या उसके वेबसाइट से ले सकते हैं.
सरकार कराती रहती है प्रतियोगिताएं
राज्य की विशिष्ट संस्कृति को दर्शाने वाले स्मृति चिन्ह डिजाइन प्रतियोगिता को लेकर झारखंड सिल्क, टेक्सटाइल एंड हैंडिक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड इसकी तैयारियों में लग चुका है. झारक्राफ्ट के उत्पाद डिजाइन की प्रभारी एमलेन ममसी सोरेन के मुताबिक झारखंड सरकार समय समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करती है. इसमें स्मृति चिन्ह कलाकारों एवं अन्य को प्रदान किए जाते हैं.
प्रतियोगिता में मिलेगा कला दिखाने का मौका
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कारीगरों, एसएचजी, पीडब्लूसी, विक्रेताओं और नागरिकों को अपनी कला दिखाने का मौका है. वे राज्य की विशिष्ट संस्कृति को दर्शाने वाले स्मृति चिन्हों के माध्यम से अपनी कला दिखा सकते हैं. झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में निर्धारित फार्मेट में अपने शिल्प से संबंधित जानकारी प्रस्तुत कर सकते हैं. चुने गए प्रतिभागियों को अपने शिल्प का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. चुने गए स्मृति चिन्हों के कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. स्मृति चिन्ह डिजाइन प्रतियोगिता के लिए इनका ध्यान रखना होगा.
जानिए क्या है नियम और शर्त
स्मृति चिन्ह डिजाइन प्रतियोगिता में झारखंड के सभी कारीगर, स्वयं सहायता समूह, विक्रेता और अन्य भी भाग ले सकते हैं. इसके लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है. प्रतियोगिता के लिए सभी इंट्री रातू रोड, रांची स्थित झारक्राफ्ट के पते पर 4 नवंबर 2022 तक पहुँच जानी चाहिए. प्रतिभागी एक से अधिक स्मृति चिन्ह दे सकते हैं हालांकि उन्हें भौतिक रूप से स्मृति चिन्ह प्रस्तुत करना होगा और इसकी विशिष्टता को समझाना होगा. झारक्राफ्ट का निर्णय अंतिम होगा. किसी विशेष परिस्थिति में बिना कोई कारण बताए या किसी भी समय सभी आवेदनों को झारक्राफ्ट निरस्त कर सकता है. वेबसाइट http://www.jharcraft.in के माध्यम से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.