झामुमो ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, कहा- रघुवर सरकार के भ्रष्टाचार को वर्तमान से न जोड़ें
झामुमो ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि वे रघुवर सरकार के भ्रष्टाचार व पाप को वर्तमान से जोड़ने का काम कर रहे हैं. निशिकांत दूबे ने कहा था कि आदिवासी लड़कियों से शादी कर पीएफआइ के सदस्यों ने संताल में खरीदी 10 हजार एकड़ जमीन.
रांची: झामुमो ने भाजपा सांसद निशिकांत दूबे की ओर से ट्वीट किये गये उस खबर पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया है कि आदिवासी लड़कियों से शादी कर पीएफआइ के सदस्यों ने संताल में खरीदी 10 हजार एकड़ जमीन. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सांसद रघुवर सरकार के भ्रष्टाचार व पाप को हेमंत सरकार व झामुमो से जोड़ने का काम कर रहे हैं.
सासंद ने 25 जुलाई 2018 को प्रकाशित खबर को ट्वीट कर उसे इस सरकार से जोड़ा है. सच्चाई यह है कि जो संगठन रघुवर सरकार में पला बढ़ा, उसका दोष इस सरकार पर मढ़ा जा रहा है. भाजपा के नेता हर घटना को पीएफआइ से जोड़ने का काम कर रहे हैं. पौड़ी में अंकिता के साथ हुई घटना पर भी भाजपा नेताओं को स्टैंड साफ करना चाहिए.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सरकार की ओर से लगातार जनहित में लिये जा रहे फैसले से भाजपा नेता पूरी तरह से बौखला गये हैं. लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्विटर को यह फैक्ट चेक करना चाहिए कि उसके प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग नहीं हो. अगर इसके माध्यम से भ्रामक तथ्य प्रचारित हो रहे हैं तो ट्विटर को अपनी जिम्मेवारी लेनी चाहिए. ऐसे व्यक्ति को बॉयकाट कर उस पर रोक लगानी चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी धर्मों से जुड़े अतिवादी संगठनों का बहिष्कार होना होना जरूरी है. ऐसे संगठनों को चिह्नित कर बहिष्कृत किया जाना चाहिए.
श्री भट्टाचार्य ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागत के मदरसा में कुरान के साथ-साथ गीता पढ़ाये जाने की सलाह पर चुटकी ली. कहा कि उन्हें पहले सरस्वती शिशु मंदिर में कुरान व बाइबल पढ़ाने की बात करनी चाहिए. उन्होंने सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रघुवर सरकार में बतौर मंत्री मलाई खाने के बाद अब इस सरकार पर निशाना साधने लगे हैं.