Jharkhand 10th12th Board Exam Update : राज्य के छात्रों के लिए गुड न्यूज, अब इस एप के जरिये 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी पूछ सकेंगे आइएएस अफसर से कठिन सवाल

कोर्स पूरा नहीं होने और सिलेबस में बदलाव के कारण विद्यार्थी परेशान व ऊहापोह में हैं. उन्हें राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस नयी व्यवस्था को बहाल करने के लिए आइएएस अधिकारियों की विशेषज्ञ टीम ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर झारखंड के चार जिलों का चयन किया है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम, रांची, धनबाद व बोकारो जिला शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2021 11:08 AM

jharkhand 10th12th board exam update, 10 and 12 exam latest news in jharkhand, jharkhand Philo app latest news रांची : पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के चार जिलों के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारियों की विशेषज्ञ टीम इनके सभी विषयों के जटिल सवालों का जवाब दिल्ली से ऑनलाइन उपलब्ध करायेगी. मुफ्त विषयवार पढ़ाई (ट्यूशन की तरह अतिरिक्त पढ़ाई) के लिए आइएएस अधिकारियों की टीम ने फिलो एप बनाया है. जिले के चयनित विद्यार्थी इस एप का लाभ उठा पायेंगे. 10 दिनों में यह सेवा शुरू होगी. कोविड-19 की विकट परिस्थितियों ने शैक्षणिक माहौल को बदल दिया है.

कोर्स पूरा नहीं होने और सिलेबस में बदलाव के कारण विद्यार्थी परेशान व ऊहापोह में हैं. उन्हें राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस नयी व्यवस्था को बहाल करने के लिए आइएएस अधिकारियों की विशेषज्ञ टीम ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर झारखंड के चार जिलों का चयन किया है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम, रांची, धनबाद व बोकारो जिला शामिल है.

इस प्रोजेक्ट के तहत पांच हजार बच्चों को अॉनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध करना लक्ष्य है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद शिवेंदु तिग्गा ने बताया कि 10वीं और 12वीं के विद्याथिर्यों को अगर पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार का डाउट हो, तो वह इस एप के जरिये आइएएस अधिकारियों की टीम से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अधिकारियों की टीम उनकी काउंसेलिंग करेगी. साथ ही बेहतर भविष्य व लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरणा देते हुए मार्गदर्शन करेगी. प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकते हैं. इच्छुक छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा होनी चाहिए.

विद्यार्थियों की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव गरिमा सिंह ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम, रांची, धनबाद व बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक पत्र लिखा है. जिसमें 10वीं एवं 12वीं कक्षा के ऐसे छात्र, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनकी विवरणी गूगल शीट के लिंक पर उपलब्ध कराने को कहा गया है.

ऐसे काम करेगा एप

10वीं व 12वीं के बच्चों को परीक्षा से पहले उनके सिलेबस के अनुरूप जटिल सवालों को हल करने का तरीका बताया जायेगा. एप के माध्यम से विषयवार सवाल पूछने पर उन्हें इ-क्लास की तरह वीडियो कॉल करके सवालों का जवाब दिया जायेगा.

जिले के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को जटिल सवालों का अॉनलाइन जवाब मुफ्त मिलेगा. इससे विद्यार्थी घर बैठे आसानी से अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे. इसके लिए जिले में 10वीं और 12वीं के 412 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया है.

सच्चिदानंद शिवेंदु तिग्गा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version