रांची : रांची स्मार्ट सिटी में 10 एकड़ भूमि पर राज्य सरकार के 11 मंत्रियों के सरकारी बंगले बनाये जायेंगे. राज्य सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. मंत्रियों के बंगलों समेत पूरे परिसर के निर्माण पर कुल 65 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पूरा निर्माण वास्तुशास्त्र के अनुकूल होगा. मंत्रियों के बंगला समेत समूचे परिसर के निर्माण का डीपीआर दिल्ली की मास एंड वायड डिजाइन कंसल्टेंट्स ने तैयार किया है. डीपीआर को विभागीय मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी है. अब राज्य परामर्शदात्री समिति की स्वीकृति लेकर इसे कैबिनेट के समक्ष पेश किया जायेगा.
मंत्रियों का बंगला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. प्रत्येक बंगले का फ्रंट साइड पूरब और अधिकतर हिस्सा पूर्वोत्तर दिशा में रखा गया है. बाथरूम, किचन, कार्यालय, प्रतीक्षा कक्ष व शयन कक्ष का निर्माण वास्तु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. बंगले दो तल के होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर दो बेड रूम, प्रतीक्षालय, बैठक कक्ष, दो शौचालय, पेंट्री रूम, गार्ड रूम, डायनिंग कम कॉन्फ्रेंस हाॅल होगा. हर बंगले में बालकोनी वाले पांच बेड रूम होंगे. पहले तल पर मास्टर बेडरूम समेत कुल तीन बेड रूम होंगे.
परिसर में क्लब हाउस का निर्माण भी किया जायेगा. क्लब हाउस में इनडोर स्विमिंग पूल, जिम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, लाउंज व वॉलीबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी. परिसर में फुटपाथ, साइकिल पथ व सड़कें होगी. योगा पार्क भी होगा. पूर्व में सात एकड़ भूमि पर मंत्रियों का बंगला बनाया जाना था. लेकिन, बंगलों में पर्याप्त सुविधा को देखते हुए 10 एकड़ भूमि पर निर्माण की योजना तैयार की गयी है.
Posted By : Sameer Oraon